हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बरकट्ठा बाजार रोड़ से आर्यन नामक 9 वर्षीय बच्चे का अपहरण 23 दिसंबर को किया गया था. बच्चे को छोड़ने के एवज में पांच लाख की राशि मांगी गई थी. फिरौती का रकम देने के बाद बच्चे को 24 दिसंबर को छोड़ दिया. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तरित्व कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर बच्चा अपरहण करने वाले गिरोह का खुलासा कर दिया.
मामले की जानकारी बरही एसडीपीओ मनीष कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दी. एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों ने 23 दिसंबर को बच्चे का अपहरण किया और फिरौती लेने के बाद 24 दिसंबर को सकुशल वापस कर दिया. लेकिन इसकी सूचना परिजनों ने 26 दिसंबर को थाने में दर्ज कराई. अपहरण कर्ता की जानकारी मिलते ही मास्टर माइंड पंकज कुमार पिता शिवराम महतो जो बरकट्ठा के मसीपीढ़ी निवासी है, को गिरफ्तार कर लिया.
इसके निशानदेही पर ग्राम कोल्हू थाना टाटीझरिया निवासी रंजन कुमार पिता सुरेश प्रसाद, मनीष कुमार पिता लखन मण्डल, राहुल कुमार पिता नारायण मंडल को भी गिरफ्तार किया गया है. एडीपीओ ने यह भी बताया कि फिरौती के रकम 4.5 लाख सहित घटना में इस्तेमाल किया गया एक बुलेट, एक पल्सर बाइक और मोबाइल बरामद कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें - चार दिनों से लापता मां-बेटी का शव पड़ोसी के कुंए में मिला, इलाके में सनसन
बरकट्ठा थाना क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं पुलिस के द्वारा इतनी तत्परता से मामले का उद्भेदन करना भी एक चर्चा का विषय बना हुआ है.