ETV Bharat / city

केरोसिन विस्फोट मामले में अफवाहों ने पकड़ा तुल, डीसी ने कहा- घर पर पड़ा केरोसिन डीलर को कर दें वापस

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 10:52 AM IST

हजारीबाग में केरोसिन विस्फोट मामला पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस घटना से डरे हुए लोग अफवाहों पर विश्वास कर रहे हैं. दरअसल, बड़कागांव में एक घटना में महिला आग तापने के दौरान झुलस गई और अफवाह उड़ रही कि केरोसिन विस्फोट से यह हादसा हुआ. मामले की जांच जारी है.

Kerosene oil explosion case in Hazaribag
झुलसी महिला

हजारीबागः जिले में हो रहे केरोसिन विस्फोट की घटना के बाद लोग दहशत में हैं. वहीं, सोशल मीडिया में भी अफवाह का बाजार गर्म है. बड़कागांव में एक महिला आग तापने के दौरान झुलस गई. यह घटना आग की तरह सोशल साइट पर फैल गयी कि केरोसिन विस्फोट में महिला झुलस गई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-उरांव की झोली से उद्योगों के लिए क्या निकला, जानें खास बातें

ऐसे में उपायुक्त ने अस्पताल आकर घटना की जानकारी ली और पाया कि यह महिला केरोसिन से नहीं जली है. उपायुक्त ने बताया कि घटना को लेकर वे संवेदनशील है. सभी बिंदुओं पर तफ्तीश भी की जा रही है.

बड़कागांव में जो घटना घटी है, उसका कोई भी संबंध केरोसिन से नहीं है. फिर भी एहतियात के तौर पर बड़कागांव में भी सैंपल लेने का आदेश निर्गत कर दिया गया है. वहीं उन्होंने फिर से आम जनता से अपील की है कि वे केरोसिन का उपयोग न करें और अगर घर में केरोसिन है तो अपने डीलर को वापस कर दें. हजारीबाग में केरोसिन विस्फोट के मामले को लेकर पूरे राज्य भर में चर्चा है. वहीं, विधानसभा में भी इस घटना के कारण जमकर हंगामा हुआ है.

हजारीबागः जिले में हो रहे केरोसिन विस्फोट की घटना के बाद लोग दहशत में हैं. वहीं, सोशल मीडिया में भी अफवाह का बाजार गर्म है. बड़कागांव में एक महिला आग तापने के दौरान झुलस गई. यह घटना आग की तरह सोशल साइट पर फैल गयी कि केरोसिन विस्फोट में महिला झुलस गई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-उरांव की झोली से उद्योगों के लिए क्या निकला, जानें खास बातें

ऐसे में उपायुक्त ने अस्पताल आकर घटना की जानकारी ली और पाया कि यह महिला केरोसिन से नहीं जली है. उपायुक्त ने बताया कि घटना को लेकर वे संवेदनशील है. सभी बिंदुओं पर तफ्तीश भी की जा रही है.

बड़कागांव में जो घटना घटी है, उसका कोई भी संबंध केरोसिन से नहीं है. फिर भी एहतियात के तौर पर बड़कागांव में भी सैंपल लेने का आदेश निर्गत कर दिया गया है. वहीं उन्होंने फिर से आम जनता से अपील की है कि वे केरोसिन का उपयोग न करें और अगर घर में केरोसिन है तो अपने डीलर को वापस कर दें. हजारीबाग में केरोसिन विस्फोट के मामले को लेकर पूरे राज्य भर में चर्चा है. वहीं, विधानसभा में भी इस घटना के कारण जमकर हंगामा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.