हजारीबागः जिले में हो रहे केरोसिन विस्फोट की घटना के बाद लोग दहशत में हैं. वहीं, सोशल मीडिया में भी अफवाह का बाजार गर्म है. बड़कागांव में एक महिला आग तापने के दौरान झुलस गई. यह घटना आग की तरह सोशल साइट पर फैल गयी कि केरोसिन विस्फोट में महिला झुलस गई है.
ये भी पढ़ें-उरांव की झोली से उद्योगों के लिए क्या निकला, जानें खास बातें
ऐसे में उपायुक्त ने अस्पताल आकर घटना की जानकारी ली और पाया कि यह महिला केरोसिन से नहीं जली है. उपायुक्त ने बताया कि घटना को लेकर वे संवेदनशील है. सभी बिंदुओं पर तफ्तीश भी की जा रही है.
बड़कागांव में जो घटना घटी है, उसका कोई भी संबंध केरोसिन से नहीं है. फिर भी एहतियात के तौर पर बड़कागांव में भी सैंपल लेने का आदेश निर्गत कर दिया गया है. वहीं उन्होंने फिर से आम जनता से अपील की है कि वे केरोसिन का उपयोग न करें और अगर घर में केरोसिन है तो अपने डीलर को वापस कर दें. हजारीबाग में केरोसिन विस्फोट के मामले को लेकर पूरे राज्य भर में चर्चा है. वहीं, विधानसभा में भी इस घटना के कारण जमकर हंगामा हुआ है.