हजारीबाग: पूरे देश में चीन के खिलाफ आक्रोश दिख रहा है. सीमा पर तैनात भारतीय जवानों पर चीनी सैनिकों ने हमला कर दिया. जिसमें 20 जवान शहीद हो गए. जवाबी कार्रवाई में चीन के भी कई जवान मारे गए हैं. ऐसे में पूरे देश में लोगों ने सड़क पर उतर कर गुस्से का इजहार किया है. साथ ही चीनी सामान का बहिष्कार की अपील भी की है.
हजारीबाग में कायस्थ समाज के लोगों ने शहीद जवानों को दीपक जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस दौरान समाज के लोगों ने कहा कि हम हर पल जवानों के साथ हैं. सीमा पर वीर सैनिक दुश्मनों से देश की रक्षा कर रहे हैं, ताकि जनता आराम की जिंदगी गुजार सके. ऐसी वीर सैनिक जिन्होंने अपने प्राण की आहुति देकर हमें सुरक्षित रखा है हम उन्हें कभी भूल नहीं सकते हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड की नाबालिग लड़की के साथ बांका में दुष्कर्म, स्थानीय लोगों ने सड़क से पहुंचाया अस्पताल
251 दीप जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई है. साथ ही विश्वास दिलाते हैं कि पूरा समाज शहीद परिवार के साथ खड़ा रहेगा. चीन के खिलाफ पूरे देशभर में आक्रोश दिख रहा है. तो दूसरी ओर देश उन जवानों की शहादत को नमन कर रहा है. जरूरत है समाज के हर एक तबके को आगे आकर शहीद के परिवार के साथ खड़ा रहने की.