ETV Bharat / city

हजारीबाग मेंं जेजेएमपी नक्सली संगठन ने पोस्टर चिपकाकर ठेकेदारों को दी चेतावनी, इलाके में दहशत

हजारीबाग के बड़कागांव में जेजेएमपी नक्सली संगठन की ओर से पोस्टर चिपकाया गया है. इससे ग्रामीणों में दहशत बन गया है. हालांकि, सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच मे जुट गई है.

JJMP Naxalite organization pasted poster in Barkagaon
बड़कागांव में जेजेएमपी नक्सली संगठन ने चिपकाया पोस्टर
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 10:56 AM IST

हजारीबागः बड़कागांव थाना क्षेत्र के जुगरा-चेपा सड़क स्थित चंदन टिलहा के फुटानी चौक पर झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) संगठन की ओर से पोस्टर चिपकाया गया. पोस्टर के माध्यम से ठेकेदारों को चेतावनी देते हुये कहा गया है कि काम शुरू करने से पहले संगठन के अभिजीत से मिले.अन्यथा फौजी कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ेंः हजारीबाग में नक्सलियों की साजिश नाकाम, 15-15 किलो के दो आईईडी बम बरामद

ग्रामीणों ने नक्सली पोस्टर देखते ही दहशत में आ गये. इसकी सूचना बड़कागांव थाने को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और पोस्टर को उखाड़ कर जब्त किया. पोस्टर में सभी ठेकेदारों को सूचित करते हुए कहा गया है कि कोई भी काम चालू करने से पहले जेजेएमपी संगठन के अभिजीत जी से बात करे. इसके बाद ही काम चालू किया जाए. अगर बिना बात किए हुए कोई ठेकेदार काम चालू करेंगे तो उसपर जेजेएमपी संगठन फौजी कार्रवाई करेगी. इसकी जिम्मेवारी संगठन की नहीं, बल्कि ठेकेदार की होगी.

बड़कागांव में जेजेएमपी नक्सली संगठन ने चिपकाया पोस्टर
बड़कागांव में जेजेएमपी नक्सली संगठन ने चिपकाया पोस्टर

पोस्टर पर टीपीसी मुर्दाबाद, जेजेएमपी जिंदाबाद, नवजनवादी क्रांति जिंदाबाद, दीर्घकालीन लोकायुद्ध जिंदाबाद आदि नारे भी लिखे गये हैं. पोस्टर में जेजेएमपी संगठन के अभिजीत निवेदक है. बता दें कि जहां पोस्टर चिपकाया गया है, वहां से 500 मीटर की दूरी पर लंगातू गांव में एनटीपीसी और त्रिवेणी कंपनी का कार्यालय है. बड़कागांव में कई माह बाद किसी संगठन की ओर से पोस्टर चिपकाया गया है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पहुंचकर पोस्टर जब्त किया है. इसके साथ ही पोस्टर चिपकाने वालों की तलाश की जा रही है. शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा.

हजारीबागः बड़कागांव थाना क्षेत्र के जुगरा-चेपा सड़क स्थित चंदन टिलहा के फुटानी चौक पर झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) संगठन की ओर से पोस्टर चिपकाया गया. पोस्टर के माध्यम से ठेकेदारों को चेतावनी देते हुये कहा गया है कि काम शुरू करने से पहले संगठन के अभिजीत से मिले.अन्यथा फौजी कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ेंः हजारीबाग में नक्सलियों की साजिश नाकाम, 15-15 किलो के दो आईईडी बम बरामद

ग्रामीणों ने नक्सली पोस्टर देखते ही दहशत में आ गये. इसकी सूचना बड़कागांव थाने को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और पोस्टर को उखाड़ कर जब्त किया. पोस्टर में सभी ठेकेदारों को सूचित करते हुए कहा गया है कि कोई भी काम चालू करने से पहले जेजेएमपी संगठन के अभिजीत जी से बात करे. इसके बाद ही काम चालू किया जाए. अगर बिना बात किए हुए कोई ठेकेदार काम चालू करेंगे तो उसपर जेजेएमपी संगठन फौजी कार्रवाई करेगी. इसकी जिम्मेवारी संगठन की नहीं, बल्कि ठेकेदार की होगी.

बड़कागांव में जेजेएमपी नक्सली संगठन ने चिपकाया पोस्टर
बड़कागांव में जेजेएमपी नक्सली संगठन ने चिपकाया पोस्टर

पोस्टर पर टीपीसी मुर्दाबाद, जेजेएमपी जिंदाबाद, नवजनवादी क्रांति जिंदाबाद, दीर्घकालीन लोकायुद्ध जिंदाबाद आदि नारे भी लिखे गये हैं. पोस्टर में जेजेएमपी संगठन के अभिजीत निवेदक है. बता दें कि जहां पोस्टर चिपकाया गया है, वहां से 500 मीटर की दूरी पर लंगातू गांव में एनटीपीसी और त्रिवेणी कंपनी का कार्यालय है. बड़कागांव में कई माह बाद किसी संगठन की ओर से पोस्टर चिपकाया गया है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पहुंचकर पोस्टर जब्त किया है. इसके साथ ही पोस्टर चिपकाने वालों की तलाश की जा रही है. शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.