हजारीबाग: जिले में पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आया है. आंगो थाना प्रभारी अभय कुमार, जमादार रविंद्र शर्मा पर एक बुजुर्ग ने बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने मामले को लेकर हजारीबाग एसपी को लिखित आवेदन भी दिया है.
ग्राम आंगो बरवा टोली निवासी 72 वर्षीय सोहर रजत (पिता स्वर्गीय पन्नू बैठा) ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि आरोपी थाना प्रभारी ने घरेलू विवाद में फंसाने की धमकी देते हुए 7 हजार रुपये छीनकर मारपीट की, जिससे उसे कई जगह चोटें आई हैं. फिलहाल घायल सोहर रजत का हजारीबाग सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- जेपीसीसी कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी को स्कार्पियो सवार ने मारी टक्कर, हादसे में पैर फ्रैक्चर
पीड़ित ने बताया कि उनके बेटे दशरथ रजत और पुतोह बसंती देवी के बीच घरेलू विवाद में झगड़ा हुआ था. इसमें बसंती देवी के आवेदन पर आंगो थाना में दशरथ रजक, अनीता देवी, पुतुल देवी, सुगिया देवी को आरोपी बनाया गया. इसके बाद 28 अगस्त को जमादार रविंद्र शर्मा ने बिना महिला पुलिस के पुतुल देवी को गिरफ्तार कर हाजत में रखा. छोटा बेटा लालचंद रजत जब पुतुल देवी को थाने में देखने गया तो उससे 7 हजार रुपये छीनकर पुतुल देवी को छोड़ दिया.
इसके बाद आंगो थाना प्रभारी अभय कुमार और रविंद्र शर्मा दोनों खेत में पहुंचे और सोहर रजत को थाने ले गए. जहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई. पीड़ित की शिकायत के बाद विष्णुगढ़ एसडीपीओ सहदेव साव को मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई है. हजारीबाग एसपी मयूर पटेल ने कहा है कि जांच में अगर कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया गया तो सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.