हजारीबागः झारखंड में हजारीबाग के रामनवमी जुलूस की चर्चा है. रामनवमी जुलूस को लेकर राज्य सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है. गाइडलाइन के प्रावधान के अनुसार शाम 6:00 बजे तक जुलूस समाप्त करना है. इसके साथ ही जुलूस के दौरान डीजे और रिकॉर्डिंग गाना का उपयोग भी नहीं करना है. इस स्थिति में जिला प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती है. रामनवमी जुलूस सौहार्द पूर्ण संपन्न हो जाए. इसको लेकर बैठकों का दौर जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को बोकारो रेंज के आईजी असीम विक्रांत मिंज तैयारियों का जायजा लेने हजारीबाग पहुंचे और उच्च स्तरीय बैठक की.
यह भी पढ़ेंःहजारीबाग में निकला दूसरा मंगला जुलूस, महिला राम भक्तों ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा
आईजी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एसपी मनोज रतन चौथे, उपायुक्त नैंसी सहाय सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक के बाद आईजी असीम विक्रांत मिंज ने कहा कि प्रशासनिक तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि जुलूस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि रामनवमी जुलूस को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है और गाइडलाइन के अनुरूप ही जुलूस निकाला जाएगा.
बता दें कि हजारीबाग में रामनवमी जुलूस 48 घंटे तक सड़क पर आता है. जुलूस दशमी की रात 10:00 बजे से शुरू होता है, जो एकादशी के शाम समाप्त होता है. इस स्थिति में सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुरूप जुलूस समाप्त कराना बड़ी चुनौती होगा. वहीं, कोरोना संक्रमण के कारण 2 सालों तक जुलूस नहीं निकला गया है. इस साल लोग जुलूस निकालने को लेकर काफी उत्साहित हैं.