हजारीबाग: जिले में पुलिस बल को भारी क्षति पहुंचाने की नक्सलियों की योजना को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. पुलिस को सर्च अभियान के दौरान 15-15 किलो की दो आईईडी बम (IED)बरामद किया है. जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- धनबाद के टुंडी में केन बम बरामद, बड़े वारदात को अंजाम देने की थी साजिश
हजारीबाग में नक्सली साजिश: हजारीबाग में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पुलिस ने 15-15 किलो की दो आईईडी (IED) बम बरामद किए हैं. जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा डिफ्यूज कर दिया गया है. दरअसल हजारीबाग एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली पुलिस बल को क्षति पहुंचाने की साजिश कर रहे हैं और इसके लिए दो केन बमों को जंगल में लगाया गया है. पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने सूचना के आधार पर हजारीबाग पुलिस, सीआरपीएफ 22 बटालियन, सीआरपीएफ 26 बटालियन, आईआरबी 3 एवं जिला के सैट बलों के एक संयुक्त टीम बनाई गई.जिसने बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खरकी के बलकमक्का के जंगल में एक नाला के पास 15-15 किलोग्राम के 2 आईईडी बमों को बरामद कर लिया.