हजारीबाग: चीन के खतरनाक कोरोना वायरस को लेकर देश भर में अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी इस वायरस को लेकर डॉक्टर अलर्ट मोड में आ गए हैं और अपनी व्यवस्था पूरी कर ली है. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों में भी इस वायरस को लेकर चिकित्सा पदाधिकारियों को सचेत रहने का निर्देश दिया गया है. दरअसल राजधानी रांची में एक संदिग्ध मरीज के आने के बाद महकमा पूरी तरह से अलर्ट हो गया है.
हजारीबाग के सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार ने कहा है कि स्वास्थ्य सचिव के निर्देश को देखते हुए लोगों ने व्यापक तैयारी की है. 5 से 7 अतिरिक्त बेड लाया गया है ताकि अगर कुछ संदिग्ध आता है तो उसका इलाज किया जाएगा.
बता दें कि सभी जिलों को ईमेल के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी भेजी है. इसके साथ ही साथ विभाग ने इस वायरस से पीड़ित मरीजों पर निगरानी रखने और संक्रमण को रोकथाम को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने इस मामले को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी.
ये भी देखें- सुसाइड नोट लिख गायब हुई बीएड की छात्रा बरामद, गुजरात में प्रेमी संग रचाई शादी
डॉक्टरों का यह भी कहना है कि एहतियात ही इस वायरस का सबसे बड़ा निदान है. अगर कोई भी भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाते हैं तो मास्क का उपयोग करें. अगर विदेश भ्रमण पर गए हैं तो विशेष रूप से सतर्क रहें. सर्दी, खांसी, जुकाम होता है तो तत्काल नजदीकी अस्पताल में जाकर डॉक्टरों से इलाज कराएं.