हजारीबागः विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह एक्टिव है. एसएसटी की टीम लगातार वाहनों की सघन जांच कर रही है. इसी क्रम में हजारीबाग जिले के गोरहर थाने के पास एसएसटी टीम और गोरहर पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर एक कार से करीब 120 किलो गांजा जब्त किया है.
मामले की जानकारी बरही एसडीपीओ मनीष कुमार ने पीसी कर जानकारी दी. एसडीपीओ मनीष ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर कार से गंजा बरामद किया गया है. जिसकी कीमत बाजार मूल्य करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- JPSC ने जारी की अधिसूचना, 23 नवंबर को होने वाली डिप्टी कलेक्टर नियुक्ति परीक्षा स्थगित
एसडीपीओ ने यह भी बताया कि उक्त कार बगोदर की ओर से आ रही थी. गोरहर के पास वाहन चैकिंग के दौरान पकड़ा गया. चुनाव को लेकर इतनी बड़ी मात्रा में गांजा पकड़ना और कार ड्राइवर का मौके से फरार होने भी एक विषय है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.