हजारीबाग: जिले में कांग्रेसी कार्यकर्ता और कांग्रेस ऑफिस रोड के रहने वाले लोगों में इस बात को लेकर खुशी है कि गठबंधन की सरकार बनने से अब उनका सड़क जरूर बन जाएगा. दरअसल पिछले 10 सालों से कांग्रेस ऑफिस रोड नहीं बन पाया है. खासकर पिछले 5 साल जब भाजपा की सरकार थी तो इस सड़क का न तो सुंदरीकरण हुआ और न ही सड़क बना. अब कांग्रेस की सरकार बनने के बाद वहां के कार्यकर्ताओं में उत्साह है कि इस बार सड़क जरूर बन जाएगा.
महागठबंधन की सरकार को लेकर हजारीबाग कांग्रेस ऑफिस रोड के निवासियों का उत्साह चरम पर है. इसके साथ ही यहां के नेता भी खुशी हैं. खुश होने के कारण यह है कि उन्हें लगता है कि अब कांग्रेस ऑफिस रोड की सड़क जरूर बन जाएगी. पिछले 10 सालों से इस सड़क का न तो निर्माण हुआ है और न ही सुंदरीकरण.
कांग्रेस कार्यकर्ता और यहां के निवासियों का कहना है कि कांग्रेस रोड नाम होने से सड़क का निर्माण नहीं हो पाया क्योंकि अब कांग्रेस की सरकार है इसलिए कांग्रेस ऑफिस रोड अवश्य बन जाएगा. इस बात को लेकर कांग्रेसियों का एक शिष्टमंडल ने नगर आयुक्त और उपायुक्त से भी मुलाकात कर आवेदन दिया है कि जल्द से जल्द यह सड़क बना दिया जाए क्योंकि यह सड़क शहर के बीचोबीच है और भारी बोझ यातायात को उठाना पड़ता है.
ये भी देखें- 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड पुलिस के 33 को वीरता, एक को विशिष्ट और 12 को सेवा पदक का सम्मान
कांग्रेस के कार्यकर्ता का कहना है कि पिछले सरकार में सिर्फ इसलिए सड़क नहीं बनी क्योंकि इसका नाम कांग्रेस ऑफिस रोड है लेकिन अब कांग्रेस सरकार बन गई है. हजारीबाग में सबसे पहले कोई सड़क बनेगा तो कांग्रेस ऑफिस रोड. इसके अलावा भी और कई सड़क हैं लेकिन यह सड़क बनना बेहद जरूरी है.