ETV Bharat / city

Health System in Hazaribag: सांसद जयंत सिन्हा ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का लिया जायजा - hazaribag news

हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था का निरीक्षण किया. अस्पताल की व्यवस्था से वो संतुष्ट नजर आए. सांसद जयंत सिन्हा कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है हमलोगों को सतर्क रहना होगा. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की.

health system in hazaribag
health system in hazaribag
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 12:57 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 5:59 PM IST

हजारीबागः सांसद जयंत सिन्हा ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्वास्थ्य व्यवस्था का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने संतोष जाहिर किया कि हजारीबाग में कोरोना के तीसरी लहर को लेकर समुचित व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा.

ये भी पढ़ेंः हजारीबाग में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज, जानिए कितना तैयार है स्वास्थ्य विभाग
हजारीबाग के सांसद सह संसदीय वित्त समिति के अध्यक्ष जयंत सिन्हा इन दिनों हजारीबाग में हैं. अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी कर रहे हैं. उन्होंने सबसे पहले शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट और वैक्सीन सेंटर का भी जायजा लिया. ऑक्सीजन प्लांट के बारे में उन्होंने कहा कि भविष्य में यह मील का पत्थर साबित होगा. हम लोगों की चाहत थी कि अगर कोई व्यक्ति संक्रमित होकर अस्पताल पहुंचे और ऑक्सीजन की जरूरत हो तो उसे बेड तक ऑक्सीजन पाइप के जरिए मिले इसकी व्यवस्था अब हो चुकी है. सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि संक्रमण के दौरान ही नहीं साधारण मरीज भी जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता है उन्हें भी अब ऑक्सीजन मुहैया कराई जाएगी. इस बाबत दो प्लांट हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगाए गए हैं.

देखें पूरी खबर



सांसद जयंत सिन्हा ने हजारीबाग वासियों से अपील की है कि कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है और हम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. जो भी व्यक्ति घर से बाहर निकले मास्क का उपयोग अवश्य करें. साथ ही साथ जिसकी जब बारी आए वो वैक्सीन सेंटर पहुंचकर वैक्सीन अवश्य लें. उन्होंने यह भी कहा कि यह हमारे देश के लिए बहुत गर्व की बात है. केंद्र सरकार सभी लोगों को निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करा रही है. हजारीबाग और रामगढ़ की बात की जाए तो लाखों की संख्या में लोगों ने वैक्सीन ली है. 1 साल इस अभियान का पूरा होने पर उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मी समेत सरकार को धन्यवाद भी दिया है.

हजारीबागः सांसद जयंत सिन्हा ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्वास्थ्य व्यवस्था का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने संतोष जाहिर किया कि हजारीबाग में कोरोना के तीसरी लहर को लेकर समुचित व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा.

ये भी पढ़ेंः हजारीबाग में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज, जानिए कितना तैयार है स्वास्थ्य विभाग
हजारीबाग के सांसद सह संसदीय वित्त समिति के अध्यक्ष जयंत सिन्हा इन दिनों हजारीबाग में हैं. अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी कर रहे हैं. उन्होंने सबसे पहले शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट और वैक्सीन सेंटर का भी जायजा लिया. ऑक्सीजन प्लांट के बारे में उन्होंने कहा कि भविष्य में यह मील का पत्थर साबित होगा. हम लोगों की चाहत थी कि अगर कोई व्यक्ति संक्रमित होकर अस्पताल पहुंचे और ऑक्सीजन की जरूरत हो तो उसे बेड तक ऑक्सीजन पाइप के जरिए मिले इसकी व्यवस्था अब हो चुकी है. सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि संक्रमण के दौरान ही नहीं साधारण मरीज भी जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता है उन्हें भी अब ऑक्सीजन मुहैया कराई जाएगी. इस बाबत दो प्लांट हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगाए गए हैं.

देखें पूरी खबर



सांसद जयंत सिन्हा ने हजारीबाग वासियों से अपील की है कि कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है और हम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. जो भी व्यक्ति घर से बाहर निकले मास्क का उपयोग अवश्य करें. साथ ही साथ जिसकी जब बारी आए वो वैक्सीन सेंटर पहुंचकर वैक्सीन अवश्य लें. उन्होंने यह भी कहा कि यह हमारे देश के लिए बहुत गर्व की बात है. केंद्र सरकार सभी लोगों को निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करा रही है. हजारीबाग और रामगढ़ की बात की जाए तो लाखों की संख्या में लोगों ने वैक्सीन ली है. 1 साल इस अभियान का पूरा होने पर उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मी समेत सरकार को धन्यवाद भी दिया है.

Last Updated : Jan 18, 2022, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.