हजारीबागः जिले में 1 दिन की बरसात ने नगर निगम की पूरी पोल खोल दी है. लाखों रुपए की बनाई गईं फुटपाथ दुकानें हवा में उड़ गईं. यह नजारा हजारीबाग वेल्स ग्राउंड के समीप का है, जहां नगर निगम ने पिछले दिनों लाखों रुपया खर्च करके फुटपाथ दुकानदारों के लिए दुकानें बनाईं थीं, ताकि हजारीबाग के व्यस्ततम मार्ग को ट्रैफिक फ्री किया जा सके.
इसके साथ ही साथ बेरोजगार युवकों को रोजगार भी मुहैया कराए जा सके. दुकानदारों को दुकानें अलॉट भी की गईं थी. इस बाबत ₹100 प्रति माह के हिसाब से किराया भी लिया जा रहा था, लेकिन खराब क्वालिटी के कारण ये दुकानें अपनी जगह से गायब हैं, जिसका खामियाजा गरीब दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- रांची में कोरोना पॉजिटिव मरीज के मोहल्लों में नाकेबंदी, राजस्थान कलेवालय होटल सील
आलम यह है कि हजारों रुपए का नुकसान फुटपाथ दुकानदारों को हुआ है. घटना के बाद जैसे ही दुकानदारों को पता चला कि उनकी दुकान अंधड़ में उड़कर 500 मीटर दूरी पर चली गईं हैं तो दुकानदार भी दौड़े भाग आए, जब वहां का दृश्य देखा तो उन्हें यकीन भी नहीं हुआ कि यहां दुकानें थी. ऐसे में दुकानदार काफी परेशान है और नगर निगम को कोस रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर घटना के बाद भी नगर निगम का कोई भी आला अधिकारी जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर नहीं पहुंचा.ऐसे में फुटपाथ दुकानदारों में काफी आक्रोश भी है कि नगर निगम ने हम को किस तरह से ठगा है और बेहद ही खराब क्वालिटी की दुकान बनाई गईं. बहरहाल यह देखने वाली बात होगी कि लाखों रुपए की बनाईं गईं इन दुकानों को क्या होगा.