हजारीबाग: पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन थाना क्षेत्रों से 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बड़कागांव थाना क्षेत्र के गुरु चट्टी में किराए के मकान में रह रहे 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवकों पर हीरो ऑटोमोबाइल हजारीबाग के मैनेजर से रंगदारी मांगने का आरोप है. इनके पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल, 29 जिंदा कारतूस, 14 खाली खोखा, तीन अलग-अलग कंपनी के स्मार्टफोन, रंगदारी के लिए उपयोग किए गए सिम सहित 5 सिमकार्ड, एक मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद किया है.
वहीं, केरेडारी थाना क्षेत्र से 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. 2 अपराधी पहले के मामले में वांटेड थे और फरार चल रहे थे. जिनकी गिरफ्तारी की गई है. इनके नाम राजेश महतो और राजू कुमार हैं. इन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. तीसरे अपराधी की गिरफ्तारी हथियार के साथ हुई है. गिरफ्तार व्यक्ति राजेश गंझू मनातू थाना क्षेत्र के केरेडारी का रहने वाला है. इसके पास से एक देसी कट्टा और 8mm के दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें: हजारीबाग में गोला बारूद और कारतूस बरामदः अभियुक्त की निशानदेही पर मिली सफलता
इधर, कोर्रा थाना इलाके से दो युवकों की गिरफ्तारी मोबाइल छिनतई करने के दौरान हुई है. पुलिस ने उन लोगों को पीटीसी चौक के पास से धर दबोचा है. जिनके पास से मोबाइल और एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया है. उनके नाम आरिफ अंसारी और मो इरशाद हैं. दोनों के पेलावल क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.