हजारीबाग: पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरता जा रहा है. ऐसे में हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां एक संदिग्ध युवक हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा और अपने बारे में बताया कि वह मुंबई से आया है और उसे बुखार है गर्दन में दर्द और खांसी भी.
ऐसे में अस्पतालकर्मियों ने उसे दूर भेज दिया. न ही उसे क्वारंटाइन वार्ड में रखा गया और न ही कहीं बैठाया गया. वो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इधर से उधर घूमता रहा और अस्पताल प्रबंधन मूकदर्शक बना रहा. घंटों बीत जाने के बाद जिला प्रशासन के हस्तक्षेप से एंबुलेंस के माध्यम से उसे रिम्स भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- 31 मार्च तक नहीं चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें, मेट्रो और बस संचालन पर भी रोक
संदिग्ध मरीज के साथ पहुंचा उसके भाई ने जानकारी दी कि हम लोग पदमा के गरबा गांव के रहने वाले हैं. मेरा भाई मुंबई से 2 दिन के सफर के बाद हजारीबाग पहुंचा था. सफर में ही उसे बुखार, खांसी और गले में दर्द की शिकायत हुई.
जब गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसे गांव में नहीं घुसने दिया और कहा कि पहले अस्पताल जाओ. जब वह अस्पताल पहुंचा तो अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि यहां किसी भी तरह की सुविधा नहीं है रांची जाना होगा.