हजारीबाग: जिले के बड़कागांव में हाथियों का उत्पात कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिन भी हाथियों ने यहां खूब उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों के आतंक से लोग सहमे रहे. बाद में ग्रामीणों ने मिलकर 24 से 26 की संख्या में घूम रहे हाथियों के इस दल को भगाने के लिए ग्रामीणों ने अनोखी तरकीब निकाली.
ये भी पढ़ें- सरायकेला में गजराज का आतंक, एक व्यक्ति की कुलकर ली जान
कई इलाके में हाथी मचाते रहे तबाही
खबर के मुताबिक हाथियों के झुंड ने हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र से होते हुए बीते दिन बड़कागांव रेंज में प्रवेश किया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने हाथियों को महुगाईकला पंचायत के सुकुलखपिया के ऊपर पहाड़ की सीमा में भगा दिया था. ग्रामीण हाथियों को भगाने के बाद लौटे तो ये हाथी पहाड़ से नीचे उतरकर ग्राम बाबू बलिया टोला अलकडीहा में घुस गए. जहां हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया और धान, केला की फसल को नुकसान पहुंचाने के साथ इलाके में बने कई घरों को रौंद दिया. इसके बाद हाथियों का झुंड बाबूबलिया,मरदू सोती, बेलासोती, विश्रामपुर, पिपराडीह, नयाटांड़ संकरी होते हुए महुदी-सोनपुरा गांव पहुंचा. ग्रामीणों के खदेड़ने के बाद हाथी महुदी पहाड़ इलाके में घुस गए हैं.
हाथियों से दूर रहने की अपील
इधर 24-26 हाथियों के झुंड के उत्पात मचाने की खबर मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर हाथियों को भगाने में जुटी है. वन विभाग ने स्थानीय लोगों से हाथियों से दूर रहने की अपील की है. विभाग के मुताबिक ग्रामीणों की एक गलती से हाथी ज्यादा उग्र होंगे और नुकसान भी उतना ही होगा. विभाग की तरफ से ग्रामीणों को हुए नुकसान की भरपाई करने का भी आश्वासन दिया गया है.
हाथियों का कॉरिडोर है बड़कागांव रेंज
बता दें कि बड़कागांव को हाथियों का कॉरिडोर माना जाता है. साल भर इस रास्ते से हाथियों का आना-जाना लगा रहता है. इसी दौरान हाथी रास्ते में पड़ने वाले गांव और खेतों में तबाही मचाते हुए जाते हैं. वन विभाग के मुताबिक पहली बार इतनी संख्या में हाथियों का झुंड उत्तर से दक्षिण दिशा की तरफ सफर कर रहा है. विभाग के अनुसार इस बार महुगाईकला, चंदौल, हरली, नयाटांड़ एवं कांडतरी पंचायत के विभिन्न गांव से होते हुए एक रात हाथी गुजरे हैं, इतने लंबे सफर में भी किसानों को कम नुकसान पहुंचाया है.