हजारीबाग: नगर निगम में सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव को लेकर सरगर्मी चरम सीमा पर है. पिछले कई वर्षों से यहां चुनाव नहीं हुआ है. ऐसे में हजारीबाग नगर निगम कर्मचारी संघ चुनाव को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. गुरुवार को सुबह के 8:00 बजे से 3:00 बजे तक मतदान होगा.
3:30 बजे मतगणना
3:30 बजे मतगणना का समय निर्धारित है. शाम 5:00 बजे निर्वाचित सूची जारी कर प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा. बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. जिनमें चुम्मू राम, मोहम्मद खलील, लखन राम, माधो राम और विवेक बाल्मीकि है.
ये भी पढ़ें- बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को बड़ी राहत, झारखंड हाई कोर्ट ने रद्द की गिरफ्तारी वारंट
सचिव पद के लिए 3 उम्मीदवार
वहीं, सचिव पद के लिए 3 उम्मीदवार चुम्मू राम, दीपक गोस्वामी, हरदयाल राम और कोषाध्यक्ष के लिए दो उम्मीदवार हैं, जिनमें गौतम राम और मुरली राम के नाम शामिल हैं. इन सभी को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया गया है. इस बाबत नगर आयुक्त हजारीबाग को आवेदन भी दिया गया है और उनसे सहयोग करने की मांग की गई है, ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से नगर निगम कर्मचारी संघ का चुनाव हो सके.
ये भी पढ़ें- पांव तले दबकर बर्बाद हो रही किसानों की मेहनत, फटे अनाज के पैकेट चूहों का भर रहे पेट
चुनाव को लेकर तैयारी
नगर निगम कर्मचारियों का कहना भी है कि कई सालों से चुनाव नहीं होने के कारण वे एक सूत्र में नहीं बन पा रहे हैं और अपनी बात भी विभाग के सामने नहीं रख पा रहे हैं. चुनाव संपन्न होगा तो इसका फायदा यहां के कर्मचारियों को होगा. इसलिए चुनाव को लेकर तैयारी की है.