ETV Bharat / city

हजारीबाग बना शत प्रतिशत हरा राशन कार्ड पाने वाला पहला जिला, गरीबों को 1 रुपए में मिल रहा अनाज - Hazaribagh Green Ration Card

हजारीबाग (Hazaribagh) राज्य का ऐसा जिला बन गया है, जहां सभी 16 प्रखंड और नगर निगम क्षेत्र के गरीब और असहाय लोगों को हरा राशन कार्ड (Green Ration Card) योजना से कवर किया गया है. प्रखंड आपूर्ति एवं जिला आपूर्ति कार्यालय ने 25, 266 योग्य परिवारों के राशन कार्ड जारी किया गया है. इससे 79,180 लाभुकों को कवर कर लाभान्वित किया गया है.

first district to get 100 percent green ration card
first district to get 100 percent green ration card
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 12:39 PM IST

रांची: हजारीबाग शत प्रतिशत हरा राशन कार्ड (Green Ration Card) पाने वाला राज्य का पहला जिला बन गया है. यहां के सभी 16 प्रखंड और नगर निगम क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमोजर लोगों को हरा राशन कार्ड (Green Ration Card) दिया गया है. प्रखंड आपूर्ति एवं जिला आपूर्ति कार्यालय ने जिले में 25, 266 योग्य परिवारों के राशन कार्ड जारी किया गया है. इससे 79,180 लाभुकों को कवर कर उन्हें लाभान्वित किया गया है.


हरा राशन कार्ड (Green Ration Card) योजना के तहत विधवा, निःशक्त, प्रवासी श्रमिकों तथा महिलाओं को विशेष लाभ मिल रहा है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने हजारीबाग (Hazaribagh) जिले में लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत लाभुकों को इस योजना से आच्छादित किये जाने पर खुशी जताई है. इस योजना से गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को एक रुपए प्रति किलो की दर से सूखा अनाज मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: ई-श्रम पंजीयन में पाकुड़ का राज्य में पहला स्थान, हजारीबाग फिसड्डी


क्या है हरा राशन कार्ड योजना
झारखंड (Jharkhand) में 15 नवंबर 2020 से हरा राशन कार्ड योजना लागू हुई थी. इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 1 रुपए की दर से हर महीने 5 किलो अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है. इस योजना से वैसे लोगों को लाभ मिलता है, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभ से वंचित और काफी गरीब हैं. इससे योजना के लाभुकों को काफी राहत मिलती है. हरा राशन कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता, मोबाइल नंबर, बीपीएल कार्ड, निवास प्रमाण पत्र का होना जरूरी है. विभागीय जांच और सत्यापन के बाद योग्य लाभुकों को हरा राशन कार्ड जारी किया जाता है.

लाभुकों में देखी जा रही है खुशी
हजारीबाग में हरा राशन कार्ड कार्ड लाभुकों ने सरकार की इस योजना का स्वागत किया है. कुछ माह पूर्व तक बेसहारा बनी शारदा मोसमात मुश्किल से अपनी जीविका चला पाती थीं. खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित होने की वजह से उन्हें अन्न भी प्राप्त नहीं हो रहा था, लेकिन आज शारदा खुश हैं. राज्य सरकार ने उन्हें हरा राशन कार्ड से आच्छादित कर दिया है. शारदा को जीविकोपार्जन में हो रही परेशानी दूर हो चुकी है इसी तरह चौपारण प्रखंड के दैहर ग्राम निवासी विधवा शारदा का हरा राशन कार्ड बन जाने से एक रुपये किलो की दर से राशन मिल रहा है इससे उनकी खाद्य संबंधी चिंता खत्म हुई है. ऐसे ही केरेडारी प्रखण्ड की पताल गांव निवासी अनिता देवी भी हरा राशन कार्ड से लाभ लेकर काफी खुश हैं.

रांची: हजारीबाग शत प्रतिशत हरा राशन कार्ड (Green Ration Card) पाने वाला राज्य का पहला जिला बन गया है. यहां के सभी 16 प्रखंड और नगर निगम क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमोजर लोगों को हरा राशन कार्ड (Green Ration Card) दिया गया है. प्रखंड आपूर्ति एवं जिला आपूर्ति कार्यालय ने जिले में 25, 266 योग्य परिवारों के राशन कार्ड जारी किया गया है. इससे 79,180 लाभुकों को कवर कर उन्हें लाभान्वित किया गया है.


हरा राशन कार्ड (Green Ration Card) योजना के तहत विधवा, निःशक्त, प्रवासी श्रमिकों तथा महिलाओं को विशेष लाभ मिल रहा है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने हजारीबाग (Hazaribagh) जिले में लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत लाभुकों को इस योजना से आच्छादित किये जाने पर खुशी जताई है. इस योजना से गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को एक रुपए प्रति किलो की दर से सूखा अनाज मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: ई-श्रम पंजीयन में पाकुड़ का राज्य में पहला स्थान, हजारीबाग फिसड्डी


क्या है हरा राशन कार्ड योजना
झारखंड (Jharkhand) में 15 नवंबर 2020 से हरा राशन कार्ड योजना लागू हुई थी. इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 1 रुपए की दर से हर महीने 5 किलो अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है. इस योजना से वैसे लोगों को लाभ मिलता है, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभ से वंचित और काफी गरीब हैं. इससे योजना के लाभुकों को काफी राहत मिलती है. हरा राशन कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता, मोबाइल नंबर, बीपीएल कार्ड, निवास प्रमाण पत्र का होना जरूरी है. विभागीय जांच और सत्यापन के बाद योग्य लाभुकों को हरा राशन कार्ड जारी किया जाता है.

लाभुकों में देखी जा रही है खुशी
हजारीबाग में हरा राशन कार्ड कार्ड लाभुकों ने सरकार की इस योजना का स्वागत किया है. कुछ माह पूर्व तक बेसहारा बनी शारदा मोसमात मुश्किल से अपनी जीविका चला पाती थीं. खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित होने की वजह से उन्हें अन्न भी प्राप्त नहीं हो रहा था, लेकिन आज शारदा खुश हैं. राज्य सरकार ने उन्हें हरा राशन कार्ड से आच्छादित कर दिया है. शारदा को जीविकोपार्जन में हो रही परेशानी दूर हो चुकी है इसी तरह चौपारण प्रखंड के दैहर ग्राम निवासी विधवा शारदा का हरा राशन कार्ड बन जाने से एक रुपये किलो की दर से राशन मिल रहा है इससे उनकी खाद्य संबंधी चिंता खत्म हुई है. ऐसे ही केरेडारी प्रखण्ड की पताल गांव निवासी अनिता देवी भी हरा राशन कार्ड से लाभ लेकर काफी खुश हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.