हजारीबाग: भिंडी की फसल के कम दाम मिलने से मासूस किसानों ने सड़क पर सैकड़ों किलो भिंडी फेंक दी थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. अब इस प्रशासन ने एक्शन लिया है. हजारीबाग उपायुक्त ने मामले पर संज्ञान लेते हुए किसानों को उचित बाजार मुहैया कराने का आश्वासन दिया है. इसे लेकर जिला कृषि पदाधिकारी और उद्यान पदाधिकारी से मिलकर योजना बनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: किसानों ने सैकड़ों किलो भिंडी सड़क पर फेंकी, कहा- सरकार ने नहीं की कोई मदद
बड़कागांव प्रखंड में बीते शनिवार किसानों ने भिंडी के उचित बाजार और ग्राहक नहीं मिलने से दुखी होकर 10 क्विंटल से अधिक फसल सड़क पर फेंक दी थी. किसानों का कहना था कि एक रुपए किलो भी भिंडी नहीं बिक रहा है. हर बार व्यापारी धनबाद, कोलकाता, गिरिडीह, जमशेदपुर से आते थे लेकिन इस बार वे भी नहीं आए. फसल के सही दाम नहीं मिलने के कारण ना सिर्फ उनकी मेहनत बल्कि उनकी लगाई गई पूंजी भी बर्बाद हो गई.
इस खबर को ईटीवी भारत ने बड़ी प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया. जिसके बाद उपायुक्त नैंसी सहाय ने इसपर संज्ञान लिया और कृषि पदाधिकारी, उद्यान पदाधिकारी के साथ इस पूरे प्रकरण को देखने की बात कही है. इसके अलावा उन्होंने किसानों को विश्वास दिलाया है कि उन्हें उचित बाजार और मूल्य मिले इसकी व्यवस्था की जा रही है.