हजारीबाग: मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय छात्रा के आत्महत्या की घटना को लेकर जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है. 24 घंटे के अंदर दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. वरीय पुलिस अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर विस्तृत जानकारी लिया है. साथ ही साथ परिजनों से पूछताछ की है. मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है. पीड़िता के फेसबुक अकाउंट हैक कर अश्लील फोटो पोस्ट करने के बाद छात्रा ने आत्महत्या अपनी जान दे दी.
प्रशासन से न्याय की गुहार
पीड़ित परिजनों का कहना है कि पुलिस अगर पहले कार्रवाई करती तो उनकी बेटी का यह हाल नहीं होता. वे प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, अतिक्रमण हटाने का विरोध
एसपी पूरे प्रकरण पर अपनी नजर बनाए हुए हैं
घटनास्थल पर पहुंचे हजारीबाग रेंज के डीआईजी ने कहा कि इस पूरे प्रकरण को लेकर स्पेशल टीम बनाई जा रही है. सदर एसडीपीओ कमल किशोर इस टीम को लीड करेंगे. पहले क्या केस किया गया था और इसके बाद क्या कार्रवाई हुई, इस बिंदु को भी देखा जा रहा है. हजारीबाग एसपी पूरे प्रकरण पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.