हजारीबाग: जिले के सदर थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित पानी टंकी के गैस मशीन से अचानक गैस का रिसाव होने लगा, जिससे लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड की मदद से सिलेंडर की गैस को कम करते हुए बगल में स्थित छठ तलाब में सिलेंडर को डाल दिया, जिससे स्थिति नियंत्रण में हुई.
ये भी पढ़ें: आर्म्स तस्करी के नए ट्रेंड से परेशानी में झारखंड पुलिस, अब असेंबल कर बेचे जा रहे हैं हथियार
दरअसल, इस गैस रूम में पिछले 10 वर्षों से खराब पड़ा क्लोरीन गैस का सिलेंडर रखा हुआ था. आज अचानक से गैस का रिसाव शुरू हो गया. बता दें कि यहां से पानी की आपूर्ति की जाती है तो क्लोरीन मिलाकर सप्लाई किया जाता था, लेकिन बाद में सिलेंडर पड़ा का पड़ा रह गया. इस मामले में कहीं ना कहीं पेयजल विभाग की लापरवाही ही कही जा सकती है.