हजारीबाग: जिले के कोर्रा थाना अंतर्गत प्रतिबंधित मांस का अवैध कारोबार चल रहा था. इस बात की सूचना स्थानीय लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस और 2 महिला समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया है.
चार लोग गिरफ्तार
हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र के बंबे हाउस में चल रहे अवैध प्रतिबंधित मास का कारोबार का मामले का खुलासा कोर्रा और लौहसिंघना पुलिस के संयुक्त छापेमारी के दौरान हुई है. इस मामले में प्रतिबंधित मांस और काटने का हथियार बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- कुख्यात डब्लू सिंह ने अपने गुर्गों को 15 लाख देकर गैंगस्टर कुणाल सिंह की करवाई थी हत्या, खुला हर राज
हो रही कार्रवाई
इस मामले मे 2 महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं, एक व्यक्ति फरार बताया जा रहा है. इसकी सूचना पास में रह रहे लोगों को मिलने पर पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस के साथ शामिल लोगों को गिरफ्तार कर थाना ले आई. इस संबंध में कोर्रा थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए लोगों पर क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.