हजारीबाग: जिले के दूरस्थ विष्णुगढ़ प्रखंड के गोविंदपुर गांव में वज्रपात की चपेट में आने से चार महिला घायल हो गई, जिसके बाद सभी को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिर सभी को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल, घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
दरअसल, सभी महिला खेत में बकरी चराने के लिए गई थी और उसी समय मूसलाधार बारिश होने लगी. सभी महिला खुद को बचाने के लिए पेड़ और झाड़ी की ओर चली गई तभी बिजली गिरी और चारों महिला झुलस गई. आनन-फानन में सभी को स्थानीय अस्पताल लाया गया. स्थिति को देखते हुए स्थानीय अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल के परिजनों ने कहा कि खेत में कई अन्य लोग भी थे. उन्हीं में से कुछ लोगों ने आकर लोगों को सूचना दी. अभी सब खतरे से बाहर हैं. सभी महिला शादीशुदा है.
ये भी देखें- ETV BHARAT EXCLUSIVE: तिरुपति बालाजी की तर्ज पर भक्त करेंगे बाबा बैद्यनाथ के दर्शन
जहां एक ओर सरकार और जिला प्रशासन यह अपील कर रही है कि बरसात के समय पेड़ के नीचे न छुपे, फिर भी जानकारी के अभाव में लोग हर बार गलती कह रहे हैं. जरूरत है इन ग्रामीणों को जागरूक करने की.