हजारीबाग: एटीएम से चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने टाटीझरिया स्थित एसबीआई एटीएम से चोरी किए गए 37 लाख रुपए के मामले का खुलासा किया है. इस मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.
29 जून की घटना
29 जून की रात में टाटीझरिया थाना क्षेत्र के विष्णुगढ़ मार्ग पर भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से अज्ञात अपराधियों ने पैसे चोरी किए थे. जिसमें कुल 37 लाख रुपए चोरी होने की बात सामने आई थी. इस मामले को लेकर पुलिस पिछले 2 महीने से लगातार अनुसंधान कर रही थी.
ये भी पढ़ें-चतरा में वज्रपात से चार लोगों की मौत, दर्जनों मवेशियों की भी गई जान
चार आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही चोरी के 15 लाख 64 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने चोरी में उपयोग किए गए गैस कटर और जिस गाड़ी से अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था, उन्हें भी बरामद किया है.
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
⦁ पुलिस ने जिन चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, उसमें राजेश कुमार मुख्य आरोपी है. जो हजारीबाग के मटवारी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है. वो दिल्ली कैंट थाना क्षेत्र से लूट के मामले में तिहाड़ जेल में और उज्जैन के नागदा थाना से मोबाइल चोरी में जेल भी जा चुका है.
⦁ दूसरा आरोपी अमित कुमार उत्तर प्रदेश मथुरा का रहने वाला है. वो तिहाड़ जेल से 2 साल के बाद बेल पर रिहा हुआ था.
⦁ तीसरा आरोपी दशरथ महतो है, जो बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है. इसका भी अपराधिक इतिहास रहा है, जो जेल भी गया था.
⦁ चौथा आरोपी विक्रांत कुमार है, जो समस्तीपुर बिहार का रहने वाला है. वो पटना जेल में कई सालों तक रहा है.
⦁ मुख्य आरोपी जिसे पुलिस मास्टरमाइंड बता रही है वो पटना का रहने वाला है. वो अभी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
सारे अपराधी जेल में मिले थे
हजारीबाग एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि सारे अपराधी जेल में एक साथ मिले थे और बाहर निकलने के बाद एक गिरोह बनाया था. जिसके बाद उन लोगों ने हजारीबाग में आकर घटना को अंजाम दिया. पुलिस का यह भी मानना है कि यह अपराधी भविष्य में भी एटीएम लूटने की फिराक में थे, लेकिन घटना को अंजाम देने की पहले ही पुलिस ने धर दबोचा है.
पुलिस का यह भी मानना है कि ये काफी शातिर अपराधी हैं. जो घटना को अंजाम देने के लिए कई गिरोह से संपर्क में थे. घटना को अंजाम देने के बाद पैसा का भी बंटवारा किया गया. राजेश कुमार के घर से 15 लाख 64 हजार रुपए बरामद किया गया है. शेष पैसा का बड़ा हिस्सा फरार चल रहे आरोपी के पास होने की संभावना बताई जा रही है.