हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा प्रखंड में एक बार फिर पीएम आवास योजना की राशि में हेराफेरी करने का मामला सामने आया है. लाभुक ने कहा कि एक ईंट भी नहीं जोड़ा गया फिर पैसों की निकासी कैसे हुई? मामले में पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी ने वैक्सीनेशन की तैयारियों पर मुख्यमंत्रियों से किया विचार-विमर्श
मामले को लेकर पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव पीड़ित के साथ बीडीओ कार्यालय पहुंचे और कहा कि प्रखंड में पीएम आवास में हेराफेरी करने का एक बड़ा रैकेट चल रहा है, जिसतरह से शिकारी मांझी के नाम से 1 लाख 30 हजार रुपए की निकासी की गई है. प्रखंड की यह दूसरी घटना है. इसके पहले चुगलमो पंचायत के केंदुआ में महेंद्र यादव के नाम से 1 लाख 30 हजार की निकासी हुई थी. आज पुनः लिखित शिकायत की गयी है. दोषियों के खिलाफ अगर कार्रवाई नहीं हुई तो धरने पर बैठने बात कही.
पीड़ित शिकारी मांझी चेचकपी पंचायत के डूमरडीहा का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि उनका नाम एससीसी डाटा में दर्ज है, जिसका नंबर jh2069878 है. उनके नाम से 1 लाख 30 हजार की निकासी हो गई है. पीड़ित परिवार के साथ कच्चे मकान में रहता है. उन्होंने बताया कि पहली किस्त 40 हजार, दूसरी 85 हजार और तीसरी किस्त 5 हजार आयी थी.
प्रखंड में सिस्टम के आगे बिचौलिए हावी नजर आ रहे हैं. जरूरत है प्रशासन को सजग होने की ताकि जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके.