ETV Bharat / city

बायोफ्लॉक तकनीक से मछली पालन, कम लागत में ज्यादा मुनाफा

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 9:53 AM IST

हजारीबाग में युवा बायोफ्लॉक विधि से मछली पालन कर रहे हैं. इस विधि से लागत भी कम होती है और मुनाफा ज्यादा होता है. इस तकनीक से पानी बदलने की जरूरत नहीं होती.

Fish farming using bioflock technology
बायोफ्लॉक तकनीक से मछली पालन

हजारीबाग: मछली पालन आज के समय में एक बड़ा व्यापार बनता जा रहा है. ऐसे में मछली पालन करने का तरीका भी बदल रहा है. अब मछली पालन को लेकर एक नई तकनीक की शुरुआत की जा रही है, जिसे बायोफ्लॉक कहते हैं. ऐसे तो इस तकनीक को अब तक सरकार ने शुरुआत नहीं की है, लेकिन कई युवा इसे लेकर अब अपनी रुचि दिखा रहे हैं.

देखिए पूरी खबर

बायोफ्लॉक विधि से मछली पालन

हजारीबाग के युवाओं ने अपनी खाली पड़ी जमीन पर इस तकनीक से मछली पालन शुरू कर दिया है. वर्तमान समय में आठ पोंड तैयार किया गया है. भविष्य में 15 पौंड तक की तैयारी है. मछली व्यवसायी विस्मय अलंकार का कहना है कि एक बार लागत लगाने के बाद महज छह महीना में ही लागत पूंजी वसूल हो जाती है. इसके बाद शत प्रतिशत मुनाफा मिलता है. बायोफ्लॉक विधि से किए जाने वाले मछली उत्पादन से ना केवल लोगों को ताजी मछली खाने को मिलती है बल्कि इसका व्यवसाय भी मुनाफा देने वाला होता है. उनका मानना है कि एक बार व्यवस्था कर देने के बाद इसमें देखभाल की भी जरूरत कम पड़ती है. दूसरा काम करते हुए इस व्यवसाय को भी किया जा सकता है. इस विधि से साल में दो बार मछली उत्पादन होता है.

ये भी पढ़ें: पाकुड़ में जलजमाव से जनता त्रस्त, मंत्री जी अब तक बेखबर

कम पूंजी में बेहतर मछली पालन

जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी रोशन कुमार भी बताते हैं कि कम जगह में बायोफ्लाक से मछली उत्पादन अच्छी विधि है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी मत्स्य उत्पादन के लिए बायोफ्लॉक के प्रचार-प्रसार के लिए कार्य किया जा रहा है. इस विधि से कम पूंजी में बेहतर मछली पालन किया जा सकता है और इसके कई फायदे भी हैं. इस तकनीक से पानी बदलने का जरूरत नहीं होता है. केमिकल रिएक्शन के जरिए बैक्टीरिया प्रोटीन में बदलती है और वह मछली के लिए खाना बन जाती है. ऐसे में मछली को दाना देने के लिए भी बहुत कम खपत होती है और लागत भी बचता है. मछली चोरी भी इसमें नहीं होती है. लोग अपने चाहरदीवारी के अंदर भी कर सकते हैं. बायोफ्लॉक तकनीक से मछली पालन लोगों के लिए एक अच्छा व्यवसाय है. ऐसे में स्वरोजगार की ओर बढ़ते युवा इस पद्धति को अपनाकर बखूबी आत्मनिर्भर बन सकते हैं.

हजारीबाग: मछली पालन आज के समय में एक बड़ा व्यापार बनता जा रहा है. ऐसे में मछली पालन करने का तरीका भी बदल रहा है. अब मछली पालन को लेकर एक नई तकनीक की शुरुआत की जा रही है, जिसे बायोफ्लॉक कहते हैं. ऐसे तो इस तकनीक को अब तक सरकार ने शुरुआत नहीं की है, लेकिन कई युवा इसे लेकर अब अपनी रुचि दिखा रहे हैं.

देखिए पूरी खबर

बायोफ्लॉक विधि से मछली पालन

हजारीबाग के युवाओं ने अपनी खाली पड़ी जमीन पर इस तकनीक से मछली पालन शुरू कर दिया है. वर्तमान समय में आठ पोंड तैयार किया गया है. भविष्य में 15 पौंड तक की तैयारी है. मछली व्यवसायी विस्मय अलंकार का कहना है कि एक बार लागत लगाने के बाद महज छह महीना में ही लागत पूंजी वसूल हो जाती है. इसके बाद शत प्रतिशत मुनाफा मिलता है. बायोफ्लॉक विधि से किए जाने वाले मछली उत्पादन से ना केवल लोगों को ताजी मछली खाने को मिलती है बल्कि इसका व्यवसाय भी मुनाफा देने वाला होता है. उनका मानना है कि एक बार व्यवस्था कर देने के बाद इसमें देखभाल की भी जरूरत कम पड़ती है. दूसरा काम करते हुए इस व्यवसाय को भी किया जा सकता है. इस विधि से साल में दो बार मछली उत्पादन होता है.

ये भी पढ़ें: पाकुड़ में जलजमाव से जनता त्रस्त, मंत्री जी अब तक बेखबर

कम पूंजी में बेहतर मछली पालन

जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी रोशन कुमार भी बताते हैं कि कम जगह में बायोफ्लाक से मछली उत्पादन अच्छी विधि है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी मत्स्य उत्पादन के लिए बायोफ्लॉक के प्रचार-प्रसार के लिए कार्य किया जा रहा है. इस विधि से कम पूंजी में बेहतर मछली पालन किया जा सकता है और इसके कई फायदे भी हैं. इस तकनीक से पानी बदलने का जरूरत नहीं होता है. केमिकल रिएक्शन के जरिए बैक्टीरिया प्रोटीन में बदलती है और वह मछली के लिए खाना बन जाती है. ऐसे में मछली को दाना देने के लिए भी बहुत कम खपत होती है और लागत भी बचता है. मछली चोरी भी इसमें नहीं होती है. लोग अपने चाहरदीवारी के अंदर भी कर सकते हैं. बायोफ्लॉक तकनीक से मछली पालन लोगों के लिए एक अच्छा व्यवसाय है. ऐसे में स्वरोजगार की ओर बढ़ते युवा इस पद्धति को अपनाकर बखूबी आत्मनिर्भर बन सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.