हजारीबाग: जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के चोरदाहा में एक ट्रक में आग लग गई. ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और पलटने के कारण उसमें आग लग गई. जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब कर ट्रक जल चुकी थी.
ये भी पढ़ें-पाकुड़: निष्पक्ष चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मौके पर सूचना के बाद पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया. हालांकि घटना के बाद ट्रक के ड्राइवर और खलासी फरार हैं. ऐसे में अब तक यह नहीं पता चल पाया है कि ट्रक कहां से कहां जा रही थी.
बता दें कि बिहार-झारखंड की सीमा पर ददुआ घाटी में आए दिन वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो रही है. जिसमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है.