ETV Bharat / city

पुलिस को सता रहा चोर का डर! अपनी गाड़ियों में पुलिसकर्मियों ने बांधी चेन - Hazaribag news

पुलिस के घर में चोरी की बात नामुमकिन सी लगती है, लेकिन हजारीबाग पुलिस कॉलोनी में चोरों ने पुलिस की नाक के नीचे से पार्किंग में खड़ी नई-नवेली गाड़ी की चोरी कर ली है. यह किस्सा ऐसा है कि न छिपाए बन रहा न बताए. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

Hazaribag Police Colony
पुलिस की गाड़ी में चेन
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 3:24 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 6:37 PM IST

हजारीबाग: वर्दी से चोर और अपराधी भय खाते हैं. अगर अपराधी खड़ा हो और पुलिस की गाड़ी गुजर जाए तो अपराधी के होश उड़ जाते हैं, लेकिन हजारीबाग में इन दिनों चोर इस प्रकार पुलिस पर हावी हैं कि पुलिस अपनी गाड़ी को सुरक्षित रखने के लिए चेन तक बांध दे रहे हैं, ताकि चोर गाड़ी उड़ा कर ना ले जाए.

जानकारी देते संवाददाता गौरव प्रकाश

ये भी पढ़ें- हजारीबागः चोरों ने पुलिस अधिकारियों की कारें उड़ाईं, सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद

पुलिस कॉलोनी से कार चोरी

हजारीबाग का सबसे सुरक्षित क्षेत्र पुलिस कॉलोनी माना जाता है, जहां पुलिसकर्मी, पदाधिकारी अपने परिवार के साथ रहते हैं. उस कॉलोनी में कोई अपराधी आंख उठा कर देख तक नहीं सकता. लेकिन हजारीबाग पुलिस कॉलोनी में विगत 2 दिन पहले चोरों ने आकर दो गाड़ी की चोरी कर ली और पुलिस को भनक भी नहीं लग पाई. जब सुबह उठकर लोग पार्किंग में पहुंचे तो गाड़ी गायब देखकर उनके होश उड़ गये. जब सीसीटीवी कैमरा देखा तो पता चला कि गाड़ी चोरी हो चुकी है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-जीएसटी, पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर व्यापारियों का आज भारत बंद

जंजीर में कार

चोरी की घटना के बाद से पुलिस कॉलोनी में रहने वाले पुलिस पदाधिकारियों के होश उड़े हुए हैं. वे अपनी कीमती गाड़ी को अब जंजीर से बांधकर रख रहे हैं. जंजीर से बांधने के लिए नया चेन और ताला लगाया गया है, ताकि चोर गाड़ी चुरा कर नहीं ले जा सके. यही नहीं स्टेरिंग को भी चेंन से बांध दिया गया है. आलम यह है कि कई ऐसी गाड़ियां हैं जिनके चक्के में ही चेन बंधा हुआ पाया जा रहा है, ताकि अगर कोई गाड़ी चोरी करने की कोशिश भी करे तो गाड़ी आगे ना बढ़ पाए.

Hazaribag Police Colony
जंजीर से बंधी पुलिस की कार

ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि जब पुलिस को ही चोर और अपराधियों का भय सताए तो आम जनता का क्या हो सकता है. गाड़ी को चेन से क्यों बांधा गया इसका जवाब पुलिस अधिकारी के पास नहीं है, क्योंकि अगर वह कुछ बोलेंगे तो वर्दी पर ही सवाल खड़े हो जाएंगे, जरूरत है सावधान रहने की.

Hazaribag Police Colony
जंजीर से बंधी पुलिस की कार

हजारीबाग: वर्दी से चोर और अपराधी भय खाते हैं. अगर अपराधी खड़ा हो और पुलिस की गाड़ी गुजर जाए तो अपराधी के होश उड़ जाते हैं, लेकिन हजारीबाग में इन दिनों चोर इस प्रकार पुलिस पर हावी हैं कि पुलिस अपनी गाड़ी को सुरक्षित रखने के लिए चेन तक बांध दे रहे हैं, ताकि चोर गाड़ी उड़ा कर ना ले जाए.

जानकारी देते संवाददाता गौरव प्रकाश

ये भी पढ़ें- हजारीबागः चोरों ने पुलिस अधिकारियों की कारें उड़ाईं, सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद

पुलिस कॉलोनी से कार चोरी

हजारीबाग का सबसे सुरक्षित क्षेत्र पुलिस कॉलोनी माना जाता है, जहां पुलिसकर्मी, पदाधिकारी अपने परिवार के साथ रहते हैं. उस कॉलोनी में कोई अपराधी आंख उठा कर देख तक नहीं सकता. लेकिन हजारीबाग पुलिस कॉलोनी में विगत 2 दिन पहले चोरों ने आकर दो गाड़ी की चोरी कर ली और पुलिस को भनक भी नहीं लग पाई. जब सुबह उठकर लोग पार्किंग में पहुंचे तो गाड़ी गायब देखकर उनके होश उड़ गये. जब सीसीटीवी कैमरा देखा तो पता चला कि गाड़ी चोरी हो चुकी है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-जीएसटी, पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर व्यापारियों का आज भारत बंद

जंजीर में कार

चोरी की घटना के बाद से पुलिस कॉलोनी में रहने वाले पुलिस पदाधिकारियों के होश उड़े हुए हैं. वे अपनी कीमती गाड़ी को अब जंजीर से बांधकर रख रहे हैं. जंजीर से बांधने के लिए नया चेन और ताला लगाया गया है, ताकि चोर गाड़ी चुरा कर नहीं ले जा सके. यही नहीं स्टेरिंग को भी चेंन से बांध दिया गया है. आलम यह है कि कई ऐसी गाड़ियां हैं जिनके चक्के में ही चेन बंधा हुआ पाया जा रहा है, ताकि अगर कोई गाड़ी चोरी करने की कोशिश भी करे तो गाड़ी आगे ना बढ़ पाए.

Hazaribag Police Colony
जंजीर से बंधी पुलिस की कार

ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि जब पुलिस को ही चोर और अपराधियों का भय सताए तो आम जनता का क्या हो सकता है. गाड़ी को चेन से क्यों बांधा गया इसका जवाब पुलिस अधिकारी के पास नहीं है, क्योंकि अगर वह कुछ बोलेंगे तो वर्दी पर ही सवाल खड़े हो जाएंगे, जरूरत है सावधान रहने की.

Hazaribag Police Colony
जंजीर से बंधी पुलिस की कार
Last Updated : Feb 26, 2021, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.