हजारीबाग: इन दिनों हजारीबाग शहर ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहा है. सड़कों पर अतिक्रमण, बेतरतीब वाहनों को खड़ा किए जाने के कारण जाम गंभीर समस्या बन गई है. इसके अलावा सड़क संकरी होने के कारण भी जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है.
हर कोई परेशान
इस समस्या को दूर करने के प्रति किसी भी स्तर पर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है. जिसके कारण हर व्यक्ति परेशान है. वीआईपी गाड़ियों को भी घंटों जाम का शिकार होना पड़ रहा है. जिसके कारण अधिकारी समय पर कार्यालय भी नहीं पहुंच पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 1 फरवरी को पेश होगा देश का आम बजट, जानिए कोडरमा के लोगों की राय
जाम की स्थिति बेहद चिंताजनक
आलम यह है कि अगर आपको कोई काम के लिए हजारीबाग शहर के किसी कार्यालय में जाना हो तो आधे से एक घंटा पहले निकलना पड़ेगा, तभी आप समय पर पहुंच सकते हैं. मुख्य रूप से समरणालय, इंद्रपुरी चौक, आनंदा चौक, विमेंस कॉलेज, बंसी लाल चौक में जाम की स्थिति बेहद चिंताजनक है.
ये भी पढ़ें- बन रहा पूर्वोत्तर भारत का पहला कौशल विकास संस्थान, 60 करोड़ की है लागत
आम जनता से भी ली जाएगी राय
वहीं, हजारीबाग उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने विश्वास दिलाया है कि आने वाले दिनों में ट्रैफिक को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की जाएगी. साथ ही साथ आम जनता से भी राय ली जाएगी कि वह किस तरह से ट्रैफिक की समस्या को दूर करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ मार्ग को भी चिन्हित किया जा रहा है, जहां वनवे किया जाएगा, ताकि जाम की स्थिति न हो.