हजारीबाग: कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश लॉकडाउन में है. ऐसे में चलकुशा प्रखंड में दिहाड़ी मजदूर के लिए काम भी बंद है. वहीं, करीब 70 परिवार के लिए सरकार की ओर से मिलने वाली अंत्योदय कार्ड धारियों के पास दो महीने का चावल उठाव के पैसे तक नहीं थे.
ये भी पढ़ें-कोरोना ने ऑटो चालकों की जिंदगी पर लगाया ब्रेक, लॉकडाउन से हुए बेबस
इसकी जानकारी जब ईटीवी भारत को लगी तो तत्काल सूचना स्थानीय जिला परिषद सदस्य सह जिला परिषद उपाध्यक्ष चंदन देवी को दी गई. जिप उपाध्यक्ष ने कहा की कोई भूखा न रहे इसके लिए दो माह के चावल उठाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 70 रुपये की दर से करीब 7 हजार की राशि ईटीवी भारत के माध्यम से मुहैया कराने का काम किया.
वहीं, जिप सदस्य चंदन देवी ने हजारीबाग के लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी को किसी प्रकार की भी सहायता की जरूरत हो तो उनसे संपर्क करने को कहा.