हजारीबाग: जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है कि सत्र 2021-22 के लिए हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज (Sheikh Bhikhari Medical College) में नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. सांसद जयंत सिन्हा (MP Jayant Sinha) ने इस बात की जानकारी देते हुए खुशी जाहिर की है.
हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने यह जानकारी साझा की है कि शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी. इस विषय में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था कि हजारीबाग में मेडिकल की पढ़ाई के लिए जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान की जाए. ऐसे में हजारीबाग के लिए खुशी की बात है कि मेडिकल में नामांकन की स्वीकृति दे दी गयी है. अब जल्द ही सत्र 2021-22 के लिए 100 सीटों पर नामांकन शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में नए सत्र से पढ़ाई पर संशय, सांसद बोले-राज्य सरकार ने नहीं किया अपने हिस्से का काम
जयंत सिन्हा ने झारखंड स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव और हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से बात की. इस दौरान उन्होंने उनसे कहा है कि मेडिकल कॉलेज में शिक्षा संकायों, सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकताओं को पूर्ण रखना होगा ताकि अगले सत्र में भी नामांकन प्रक्रिया सुचारू और निर्बाध रूप से हो सके. इस कॉलेज को MBBS में 100 छात्रों के नामांकन का अप्रूवल नेशनल मेडिकल कमीशन ने दिया है. नेशनल मेडिकल कमीशन ने कहा है कि मेडिकल असेसमेंट और रेटिंग बोर्ड एमआरबी के आधार पर और कॉलेज के एफिडेविट समिट किए जाने के आधार पर रिनुअल किया जा रहा है. लेकिन एफिडेविट के अनुरूप इसे फुलफिल भी करना होगा.
30 अगस्त 2018 को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज (Sheikh Bhikhari Medical College) कॉलेज का उद्घाटन हुआ था. जहां 2019 में 100 छात्रों का नामांकन हुआ. इसके बाद कॉलेज में 78 खामियों को दिखाते हुए एमसीआई ने नामांकन रोक दिया. जिसे लेकर छात्र-छात्राओं में काफी निराशा आई थी. एक भ्रम की स्थिति बनी हुई थी कि कॉलेज का अस्तित्व कब ठीक होगा.