हजारीबाग: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों हाथियों का तांडव देखने को मिल रहा है. ये हाथियां जंगल से भटककर गांव में आ गए हैं, ऐसे में ग्रामीण भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं.
दरअसल, हजारीबाग में हाथियों का तांडव कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी कई बार हाथियों का झुंड गांव में देखने को मिला है. जब भी हाथी गांव की ओर रुख करते हैं तो भारी तबाही भी करते हैं. कई बार लोगों की जान भी जा चुकी है. ऐसे में एक बार फिर हाथी हजारीबाग के दारू, टाटीझरिया के गांवों में देखे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नहीं रहे धनबाद के भीष्म पितामह, सेंट्रल हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस
जानकारी के अनुसार 4 हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश कर चुका है. जिसमें दो बड़े और दो छोटे हाथी शामिल हैं. रास्ते में जो भी घर या खेत उन्हें मिल रहे हैं हाथी उसे बर्बाद करते आ रहे हैं, तो दूसरी ओर ग्रामीण भी काफी परेशान हैं. बंगाल के बांकुड़ा से हाथी भगाने वाली टीम भी हजारीबाग पहुंच चुकी है. जो हाथियों को भगाने का काम कर रही है.
ऐसे में वन विभाग के अधिकारी भी लोगों को सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं लेकिन ग्रामीण हाथी की ओर दौड़ते नजर आ रहे हैं. विभाग का कहना है कि अगर ये हाथी बस्ती की ओर आए तो भारी तबाही हो सकती है. इसलिए इन्हें तंग ना करें, हाथी जंगल से गांव की ओर रुख कर रहे हैं इसका कारण भी हम सभी हैं. जिस तरह से जंगलों की कटाई हो रही है इसके कारण भी हाथी शहर की ओर रुख करते हैं.