हजारीबाग: नगर निगम में सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. पिछले कई सालों से यहां चुनाव नहीं हुआ है. ऐसे में हजारीबाग नगर निगम कर्मचारी संघ ने चुनाव को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली है. नगर निगम में अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव होना है.
नगर निगम कर्मचारी संघ का चुनाव कार्यक्रम
- 27 फरवरी गुरुवार को अधिसूचना जारी कर नामांकन पत्र की बिक्री की गई है.
- 29 फरवरी शुक्रवार को सुबह के 10:00 बजे से दोपहर के 3:00 बजे तक नामांकन किया जाएगा.
- 1 मार्च रविवार को 10:00 से 2:00 तक स्कूटनी किया जाएगा. नाम वापसी के लिए 3:00 से 5:00 का समय निर्धारित किया गया है. 5:30 बजे संध्या के बाद अंतिम सूची और चुनाव चिन्ह आवंटित की जाएगी.
- 5 मार्च को सुबह के 8:00 बजे से 3:00 बजे तक मतदान होगा. 3:30 बजे मतगणना का समय निर्धारित की गई है. संध्या 5:00 बजे निर्वाचित सूची जारी कर प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा.
इस बाबत नगर आयुक्त हजारीबाग को आवेदन भी दिया गया है और उनसे सहयोग करने की मांग की गई है ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से नगर निगम कर्मचारी संघ का चुनाव हो सके.
ये भी देखें-29 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का देवघर भ्रमण, जिला प्रशासन रेस
नगर निगम कर्मचारियों का कहना है कि कई सालों से चुनाव नहीं होने के कारण एक सूत्र में नहीं बंध पा रहे हैं और अपनी बात भी विभाग के सामने नहीं रख पा रहे हैं. अगर चुनाव संपन्न होगा तो इसका फायदा यहां के कर्मचारियों को होगा, इसलिए लोगों ने चुनाव को लेकर तैयारी की है.