हजारीबागः झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो गुरुवार को हजारीबाग पहुंचे. हजारीबाग पहुंचने के बाद मंत्री शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः तेलंगाना से लौटे प्रवासी मजदूर, कहा- रोजगार मिलेगा तो बाहर नहीं जाएंगे
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण इन दिनों सभी स्कूल बंद है. ऐसे में बच्चों को कैसे शिक्षा दी जाए और सरकारी किताबों का वितरण कैसे हो इसे लेकर यह बैठक की जा रही है. बैठक के दौरान कई समाजसेवी और राजनीतिक दलों के नेता भी पहुंचे हैं. जगरनाथ महतो उत्पाद एवं मध निषेध मंत्री भी हैं. ऐसे में उत्पाद विभाग के भी पदाधिकारी बैठक में हिस्सा लेंगे. बताया जा रहा है कि उन लोगों का अलग से बैठक ली जाएगी.