हजारीबाग: झारखंड में विधानसभा चुनाव 2019 होने वाले हैं. इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं. इसमें सबसे बड़ी जिम्मेदारी मतदाता सूची को दुरुस्त करने की होती है, ताकि हर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सके. हालांकि आंगनबाड़ी सेविकाओं की हड़ताल को लेकर वोटर लिस्ट दुरुस्त करने में जिला प्रशासन को समस्या हो रही है.
दरअसल, आंगनबाड़ी सेविका ही बीएलओ के रूप में अपनी सेवाएं देती हैं, जो घर-घर जाकर मतदाता सूची को दुरुस्त करती हैं. इसके साथ ही बूथ पर भी मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने का काम करती हैं. हालांकि वर्तमान समय में आंगनबाड़ी सेविका हड़ताल पर हैं. इस वजह से मतदाता सूची को दुरुस्त करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन अब ग्राम सेवक और समाहरणालय कर्मचारियों की मदद लेने की योजना बना रहा है.
ये भी पढ़ें- रांची: शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का एक दिवसीय धरना, 9 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी
ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम सेवक अब मतदाता सूची को दुरुस्त करेंगे. इसके साथ ही नए मतदाताओं का नाम जोड़ने का काम करेंगे. वहीं, नगर निगम क्षेत्र में समाहरणालय कर्मचारी वोटर लिस्ट को ठीक करेंगे और जो नए वोटर हैं उनका नाम जोड़ेंगे. यह आदेश जिला प्रशासन की ओर से दिया गया है, ताकि चुनाव में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो.
वहीं, दूसरी ओर आंगनबाड़ी सेविकाओं को इस बाबत जानकारी मिलते ही उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि वो मनमानी कर रहा है और हमारे आंदोलन को कुचल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन को पहले हमारी मांग पर विचार करना चाहिए. सरकार और जिला प्रशासन हमारे काम पर विचार नहीं करेगा, तो हम भूखे मरने को मजबूर हो जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने वैसे कर्मचारी जो वोटर लिस्ट को ठीक कर रहे हैं उनसे निवेदन किया है कि वह काम नहीं करें.