ETV Bharat / city

विधानसभा के बजट सत्र में विधायक उमाशंकर अकेला ने की भागीदारी, क्षेत्र की समस्याओं को सरकार सामने रखा - विधानसभा बजट सत्र के दौरान उठाए गए सवालो की चर्चा

हजारीबाग के बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. विधायक ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उन्होंने सदन में जो सवाल रखा उसके बारे में जानकारी दी.

discussion of questions raised during assembly budget session
प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 7:59 AM IST

हजारीबाग: बरही विधायक और निवेदन समिति सभापति सह राज्य विकास परिषद सदस्य उमाशंकर अकेला ने चौपारण स्थित अपने आवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. विधायक ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान रखे गए सवालों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान विधायक ने कहा कि सदन के पटल पर मुख्य रूप से कृषि, सड़क, तालाब, शिक्षा, स्वास्थ्य, आपूर्ति, पेयजल, वन पट्टा, पंचायतों में वित्तीय अनियमितता सहित कई मांग रखा.

विधायक उमा शंकर अकेला

ये भी पढ़ें- विधायक सरयू राय ने अपने आवास में मनायी होली, कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील

विधानसभा में उठाए गए सवाल

  • बरही के ग्राम धोबघट, नरसिंघवा, पिंडवा, परसातरी में सड़क निर्माण की मांग
  • बरही में पानी टंकी का निर्माण कब पुर्ण होगा
  • हैवी ड्राइविंग लाइसेंस और ट्रेनिंग सेंटर की मांग
  • बरही के गुडियो-बिजैया में पुलिस ओपी का गठन की मांग
  • बरही और चौपारण में महिला कालेज की मांग
  • बरही में पदस्थापित डॉ. शशी शेखर और डॉ. ज्ञानी प्रकाश को हटाने की मांग
  • बरही में गौरिया करमा हाई स्कूल से निचितपुर भाया गौरिया करमा तक 3.30 किमी पथ निर्माण
  • पदमा के लोटिया जलाशय का जीर्णोद्धार
  • पदमा में पीडब्लुडी पथ से भंडरा तक पथ निर्माण
  • चौपारण प्रखंड के ग्राम छतरपुरा, चयकला, बेला, अकुरहवां, ठुठी, मानगढ, लोहंडी सहित कई गांव में लिफ्ट एरिगेशन की मांग
  • चौपारण प्रखंड के ग्राम दैहर, सोहरा, हथिंदर, लालकिशुन चक ईचाक, कैरी, पिपराही, भदान, बेढना, बारा, करमा, चयकला सहित कई गांव के लोगों को वन पट्टा की मांग
  • सीएचसी चौपारण अस्पताल में सुविधा बहाल करने की मांग
  • डॉ. धीरज कुमार पर कार्रवाई की मांग
  • निवेदन समिति टीम की जांच में किया व्यवधान में अविलंब कार्रवाई की मांग
  • चौपारण के पंचायत भगहर में अवैध शराब भट्ठी ध्वस्त करते हुए कार्रवाई की मांग
  • बरही विस क्षेत्र के सभी प्रखंड में खराब चापानल का मरम्मती की मांग

उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक राजीव नयन सिंह और जितेंद्र सिंह पर कार्रवाई की मांग सहित कई मांगों को बजट सत्र के दौरान प्रमुखता से रखा गया हैे.

हजारीबाग: बरही विधायक और निवेदन समिति सभापति सह राज्य विकास परिषद सदस्य उमाशंकर अकेला ने चौपारण स्थित अपने आवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. विधायक ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान रखे गए सवालों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान विधायक ने कहा कि सदन के पटल पर मुख्य रूप से कृषि, सड़क, तालाब, शिक्षा, स्वास्थ्य, आपूर्ति, पेयजल, वन पट्टा, पंचायतों में वित्तीय अनियमितता सहित कई मांग रखा.

विधायक उमा शंकर अकेला

ये भी पढ़ें- विधायक सरयू राय ने अपने आवास में मनायी होली, कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील

विधानसभा में उठाए गए सवाल

  • बरही के ग्राम धोबघट, नरसिंघवा, पिंडवा, परसातरी में सड़क निर्माण की मांग
  • बरही में पानी टंकी का निर्माण कब पुर्ण होगा
  • हैवी ड्राइविंग लाइसेंस और ट्रेनिंग सेंटर की मांग
  • बरही के गुडियो-बिजैया में पुलिस ओपी का गठन की मांग
  • बरही और चौपारण में महिला कालेज की मांग
  • बरही में पदस्थापित डॉ. शशी शेखर और डॉ. ज्ञानी प्रकाश को हटाने की मांग
  • बरही में गौरिया करमा हाई स्कूल से निचितपुर भाया गौरिया करमा तक 3.30 किमी पथ निर्माण
  • पदमा के लोटिया जलाशय का जीर्णोद्धार
  • पदमा में पीडब्लुडी पथ से भंडरा तक पथ निर्माण
  • चौपारण प्रखंड के ग्राम छतरपुरा, चयकला, बेला, अकुरहवां, ठुठी, मानगढ, लोहंडी सहित कई गांव में लिफ्ट एरिगेशन की मांग
  • चौपारण प्रखंड के ग्राम दैहर, सोहरा, हथिंदर, लालकिशुन चक ईचाक, कैरी, पिपराही, भदान, बेढना, बारा, करमा, चयकला सहित कई गांव के लोगों को वन पट्टा की मांग
  • सीएचसी चौपारण अस्पताल में सुविधा बहाल करने की मांग
  • डॉ. धीरज कुमार पर कार्रवाई की मांग
  • निवेदन समिति टीम की जांच में किया व्यवधान में अविलंब कार्रवाई की मांग
  • चौपारण के पंचायत भगहर में अवैध शराब भट्ठी ध्वस्त करते हुए कार्रवाई की मांग
  • बरही विस क्षेत्र के सभी प्रखंड में खराब चापानल का मरम्मती की मांग

उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक राजीव नयन सिंह और जितेंद्र सिंह पर कार्रवाई की मांग सहित कई मांगों को बजट सत्र के दौरान प्रमुखता से रखा गया हैे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.