हजारीबाग: जिले की छोटी-छोटी बच्चियां इन दिनों कत्थक नृत्य सीख रही हैं. दरअसल, कला संस्कृति कार्य निदेशालय झारखंड सरकार की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कत्थक कला सिखाने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें-राज्य सरकार से मजदूरों की मांग, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर ध्यान दे सरकार
हजारीबाग के तरंग ग्रुप को यह जिम्मेदारी दी गई है. यह ग्रुप बच्चियों को कत्थक सिखाता है. इसे लेकर छात्र भी काफी उत्साहित हैं. 7 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में हजारीबाग के दूरदराज क्षेत्र से आई छात्राएं कत्थक सीख रही हैं और मस्ती भी कर रही है.
दरअसल, अब परीक्षा समाप्त हो चुकी है और नया सेशन शुरू होने वाला है. ऐसे में स्कूल भी बंद है. छात्राएं इस समय का उपयोग भी करना चाहती हैं. ऐसे में कई ऐसी छात्राएं हैं जो कत्थक में अपना करियर बनाना चाहती हैं. उनका कहना है कि उन्हें डांस सीखने में काफी मजा भी आ रहा है. वहीं, दूसरी छात्राओं का कहना है कि वह मॉडलिंग के क्षेत्र में जाना चाहती हैं इसलिए यह सीख रही हैं क्योंकि यह कैरियर बनाने में मदद भी करेगा.
तरंग ग्रुप के संचालक अमित का कहना है कि छात्राओं में काफी उत्साह है और यह सरकार ने अच्छी पहल की है. जिसमें बच्चों को निःशुल्क कत्थक की बारीकियां बताई जा रही है. इनमें से कई ऐसे छात्र हैं जो अच्छा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब उनका ग्रुप इन बच्चों को आगे तक सिखाएगा ताकि वह अपना कैरियर बना सके.