ETV Bharat / city

हजारीबाग में नवरात्रि की धूम, महाअष्टमी पर काफी संख्या में पूजा पंडाल पहुंचे श्रद्धालु

author img

By

Published : Oct 14, 2021, 8:58 AM IST

Updated : Oct 14, 2021, 11:50 AM IST

हजारीबाग में महाअष्टमी के मौके पर भक्तों में काफी उत्साह दिखा. पंडालों में काफी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए पहुंचे. मां दरबार पहुंचकर भक्तों ने अपने परिवारे की सुख और समृद्धि की कामना की.

maha-ashtami
हजारीबाग में नवरात्रि की धूम

हजारीबाग: नवरात्रि का पावन पर्व जिले में धूमधाम से मनाया जा रहा है. जगह जगह पर दुर्गा पूजा के पंडाल लगाकर माता की प्रतिमा स्थापित की गई है. मां के दर्शन के लिए महाअष्टमी पर भक्तों में काफी उत्साह दिखा. भारी संख्या में भक्त पूजा पंडाल पहुंचकर अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए मां से मन्नत मांगते नजर आए. शहर के कई पंडालों में कोरोना गाइडलाइन के बीच श्रद्धालुओं को मां का दर्शन कराया गया.

ये भी पढ़ें- Mahanavami 2021: आज है महानवमी व्रत, जानें मां सिद्धिदात्री की पूजा का महत्व

कोरोना गाइडलाइन का पालन

नवरात्र का पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. यह मान्यता है कि मां स्वर्ग से पृथ्वी पर पहुंचती है और भक्तों को आशीर्वाद देती है. ऐसे में भक्त भी बड़ी संख्या में मां के दरबार में पहुंचकर हाजिरी लगा रहे हैं. पूजा के दौरान कोरोना संक्रमण न फैले इसका भी ख्याल रखा गया. विभिन्न चौक चौराहों पर लोगों से मास्क पहनने की अपील की जा रही थी. कई पंडालों के बाहर कई सामाजिक संगठनों के द्वारा मास्क का वितरण भी किया गया. प्रशासनिक सख्ती के बावजूद कई श्रद्धालु बिना मास्क के बाहर घूमते दिखाई दिए.

देखें वीडियो

सुरक्षा के सख्त इंतजाम

महाअष्टमी मेला के दौरान शहर में कोई गड़बड़ी नहीं हो इसका भी पूरा ख्याल रखा गया था. सभी पंडालों में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही थी. इसके अलावे सादे लिवास में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती भी की गई थी. जिले के कई चौक पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी की गई थी. नवरात्रि मेले के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना न घटे इसके लिए झंडा चौक के पास आरएफ बलों की तैनाती भी की गई थी. सुरक्षा में लगे जवान शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पूरी कोशिश करते दिखे.

हजारीबाग: नवरात्रि का पावन पर्व जिले में धूमधाम से मनाया जा रहा है. जगह जगह पर दुर्गा पूजा के पंडाल लगाकर माता की प्रतिमा स्थापित की गई है. मां के दर्शन के लिए महाअष्टमी पर भक्तों में काफी उत्साह दिखा. भारी संख्या में भक्त पूजा पंडाल पहुंचकर अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए मां से मन्नत मांगते नजर आए. शहर के कई पंडालों में कोरोना गाइडलाइन के बीच श्रद्धालुओं को मां का दर्शन कराया गया.

ये भी पढ़ें- Mahanavami 2021: आज है महानवमी व्रत, जानें मां सिद्धिदात्री की पूजा का महत्व

कोरोना गाइडलाइन का पालन

नवरात्र का पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. यह मान्यता है कि मां स्वर्ग से पृथ्वी पर पहुंचती है और भक्तों को आशीर्वाद देती है. ऐसे में भक्त भी बड़ी संख्या में मां के दरबार में पहुंचकर हाजिरी लगा रहे हैं. पूजा के दौरान कोरोना संक्रमण न फैले इसका भी ख्याल रखा गया. विभिन्न चौक चौराहों पर लोगों से मास्क पहनने की अपील की जा रही थी. कई पंडालों के बाहर कई सामाजिक संगठनों के द्वारा मास्क का वितरण भी किया गया. प्रशासनिक सख्ती के बावजूद कई श्रद्धालु बिना मास्क के बाहर घूमते दिखाई दिए.

देखें वीडियो

सुरक्षा के सख्त इंतजाम

महाअष्टमी मेला के दौरान शहर में कोई गड़बड़ी नहीं हो इसका भी पूरा ख्याल रखा गया था. सभी पंडालों में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही थी. इसके अलावे सादे लिवास में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती भी की गई थी. जिले के कई चौक पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी की गई थी. नवरात्रि मेले के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना न घटे इसके लिए झंडा चौक के पास आरएफ बलों की तैनाती भी की गई थी. सुरक्षा में लगे जवान शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पूरी कोशिश करते दिखे.

Last Updated : Oct 14, 2021, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.