हजारीबाग: बाबूलाल मरांडी को झारखंड विधानसभा में विपक्ष का नेता बनाने को लेकर बीजेपी विधायकों की मांग लगातार जारी है. अब बीजेपी के कार्यकर्ता भी सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में हजारीबाग में हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर भारतीय जनता पार्टी ने विरोध दर्ज किया है.
झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी भारतीय जनता पार्टी में लौट आए हैं. बीजेपी की ओर से बाबूलाल मरांडी को नेता विपक्ष बनाए जाने की मांग की जा रही है, जिसके लिए विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय में हो रही देरी के खिलाफ बीजेपी विधायकों ने सदन में भी जमकर हंगामा किया है. बीजेपी के विधायकों ने स्पीकर के चेयर के पास भी पहुंचकर हंगामा किया है, लेकिन अब सदन के बाहर सड़कों में भी विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है.
ये भी पढ़ें: रास चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को AJSU का समर्थन, कांग्रेस को एक बार करना चाहिए विचार: सुदेश महतो
हजारीबाग में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर मरांडी को विपक्ष का नेता बनाने की मांग की. उनका कहना है कि सरकार विपक्ष का नेता न बनाकर जनता को गुमराह कर रही है, जहां एक और सदन भी सही तरीके से नहीं चल रहा है तो दूसरी ओर इसका प्रभाव सरकारी कामकाज में भी पड़ रहा है.
ऐसे में स्पीकर जल्द से जल्द विपक्ष का नेता के रूप में बाबूलाल मरांडी को घोषित करे. बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर सरकार विपक्ष का नेता बनाने में विलंब करेगी तो और भी जोरदार आंदोलन देखने को मिलेगा.