हजारीबाग: जिला में इस साल धान की बंपर खेती हुई है. ऐसे में किसान काफी खुश हैं लेकिन किसान को उचित मूल्य उनके धान का मिले यह सबसे महत्वपूर्ण है. अब यह राजनीतिक मुद्दा भी बनता जा रहा है. हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि किसानों के लिए पैक्स की व्यवस्था किया जाए. पूर्व सांसद सह सीपीआई के राज्य सचिव ने भी सरकार के सामने मांग रखी है.
ये भी पढ़े- साहिबगंजः कार्तिक पूर्णिमा पर भी कोरोना का असर, उत्तरवाहिनी गंगा में कम दिखे श्रद्धालु
जिला में 40 पैक्स का चयन हो चुका है और अन्य पैक्स के चयन के लिए भी प्रक्रिया जारी है. वहीं अन्य जिला में भी संभवत यही स्थिति है. ऐसे में किसानों के लिए जल्द से जल्द पैक्स का चयन करना बेहद जरूरी है क्योंकि अब धान कट कर किसानों के घरों पर पड़े हुए हैं.