हजारीबाग: जिले के इचाक प्रखंड में संदिग्ध अवस्था में पुलिसकर्मी का शव बरामद किया है. शव की पहचान बिरेंद्र मेहता के रूप में की गई है. वीरेंद्र मेहता पीसीआर वैन में ड्राइवर था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़े- 17 दिसंबर से टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप, डेढ़ करोड़ के लिए 126 गोल्फर लगाएंगे जोर
हजारीबाग जिला बल में कार्यरत बिरेंद्र मेहता का शव बरामद किया गया है. मृतक वीरेंद्र मेहता पहले ट्रैफिक में सेवा दे रहे थे. इसके बाद इनका हस्तांतरण पीसीआर में किया गया. जहां वे चालक के पद पर अपनी सेवा दे रहे थे. घटना के बारे में जानकारी दिया कि बीते मंगलवार को 8:00 बजे रात उसकी सेवा समाप्त हो गई और वह अपने घर निकले. मृतक हजारीबाग के दीपू गढा मैं अपने परिवार के साथ रहते थे और उसका ससुराल इचाक में है. ऐसे में वह इचाक कैसे पहुंचा यह जांच का विषय बताया जा रहा है. जिस स्थान पर उसका शव बरामद किया है वहां किसी भी तरह का दाग या फिर खून के धब्बे नहीं हैं. ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि उसे मारकर फेंक दिया गया है.