ETV Bharat / city

हजारीबाग में रामनवमी के मद्देनजर DC, SP ने विभिन्न अखाड़ों के साथ की बैठक, जुलूस निकालने की सख्त मनाही - हजारीबाग न्यूज

हजारीबाग में रामनवमी को लेकर विभिन्न अखाड़ों के साथ जिला प्रशासन ने बैठक की. जिसमें उन्होंने सरकार की ओर से दिये गए गाइडलाइन का पालन करने की बात कही है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी तरह का जुलूस इस साल नहीं निकलेगा.

In view of ramnavami DC, SP held a meeting with various akharas in hazaribag
रामनवमी के मद्देनजर डीसी, एसपी ने विभिन्न अखाड़ों के साथ कि बैठक
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 8:52 AM IST

Updated : Apr 2, 2021, 9:48 AM IST

हजारीबाग: आगामी त्योहार रामनवमी को लेकर विभिन्न अखाड़ों के साथ जिला प्रशासन ने बैठक की. जिसमें उन्होंने सरकार की ओर से दिये गए गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने की बात कही है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी तरह का जुलूस इस साल नहीं निकलेगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि किसी भी तरह की पूजा करने में रोक या मनाही नहीं है. कोई भी व्यक्ति मंदिर या अपने घर में पूजा कर सकता है लेकिन जुलूस निकालना सख्त मना है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- धनबाद: रेक्सीन दुकान और गैरेज में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

रामनवमी जुलूस पर सख्त रोक

आगामी त्योहार रामनवमी के मद्देनजर हजारीबाग डीसी और एसपी ने विभिन्न अखाड़ों के साथ आज नगर भवन में बैठक की. जहां उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न अखाड़ों के सदस्यों से बातचीत भी की. इस दौरान कई अखाड़ों के सदस्यों ने को जुलूस निकालने की इजाजत मांगी. अखाड़ों के सदस्यों का कहना था कि जुलूस कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुरूप ही निकाला जाएगा. वहीं कई लोगों ने बंगाल चुनाव और मधुपुर उपचुनाव का भी जिक्र किया और कहा कि अगर वहां किसी भी तरह की रैली में रुकावट नहीं है तो हजारीबाग में जुलूस पर रोक क्यों? इस पर हजारीबाग उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार ने कोविड-19 गाइडलाइन जारी किया है. जिसमें स्पष्ट किया गया है कि किसी भी तरह का जुलूस सामूहिक रूप से नहीं निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किया है उसका अनुपालन करना और करवाना हमारी और आपकी जिम्मेदारी है.

कोविड-19 गाइडलाइन का किया जाएगा सख्ती से पालन

पदाधिकारी ने ये भी स्पष्ट किया कि पूजा करने में किसी भी प्रकार की रोक नहीं है. लोग अपने घर या मंदिर में जा कर पूजा अर्चना कर सकते हैं. लेकिन जुलूस निकालने का आदेश नहीं है. वहीं कुछ अखाड़ों के सदस्यों ने अपने सामाजिक दायित्व निभाते हुए कहा कि हम लोग इस साल पूजा तो अवश्य करेंगे लेकिन जुलूस नहीं निकालेंगे. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरोना धीरे-धीरे हजारीबाग जिला में फैल रहा है. ऐसे में हम लोगों को विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है. इस कारण भी जुलूस निकालना उचित नहीं है. अगर हम संक्रमित होंगे तो हमारा परिवार परेशानी में पड़ सकता है. एसपी ने स्पष्ट किया कि रामनवमी या किसी प्रकार के त्योहार में सांप्रदायिक सौहार्द्र या विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी.

हजारीबाग: आगामी त्योहार रामनवमी को लेकर विभिन्न अखाड़ों के साथ जिला प्रशासन ने बैठक की. जिसमें उन्होंने सरकार की ओर से दिये गए गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने की बात कही है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी तरह का जुलूस इस साल नहीं निकलेगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि किसी भी तरह की पूजा करने में रोक या मनाही नहीं है. कोई भी व्यक्ति मंदिर या अपने घर में पूजा कर सकता है लेकिन जुलूस निकालना सख्त मना है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- धनबाद: रेक्सीन दुकान और गैरेज में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

रामनवमी जुलूस पर सख्त रोक

आगामी त्योहार रामनवमी के मद्देनजर हजारीबाग डीसी और एसपी ने विभिन्न अखाड़ों के साथ आज नगर भवन में बैठक की. जहां उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न अखाड़ों के सदस्यों से बातचीत भी की. इस दौरान कई अखाड़ों के सदस्यों ने को जुलूस निकालने की इजाजत मांगी. अखाड़ों के सदस्यों का कहना था कि जुलूस कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुरूप ही निकाला जाएगा. वहीं कई लोगों ने बंगाल चुनाव और मधुपुर उपचुनाव का भी जिक्र किया और कहा कि अगर वहां किसी भी तरह की रैली में रुकावट नहीं है तो हजारीबाग में जुलूस पर रोक क्यों? इस पर हजारीबाग उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार ने कोविड-19 गाइडलाइन जारी किया है. जिसमें स्पष्ट किया गया है कि किसी भी तरह का जुलूस सामूहिक रूप से नहीं निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किया है उसका अनुपालन करना और करवाना हमारी और आपकी जिम्मेदारी है.

कोविड-19 गाइडलाइन का किया जाएगा सख्ती से पालन

पदाधिकारी ने ये भी स्पष्ट किया कि पूजा करने में किसी भी प्रकार की रोक नहीं है. लोग अपने घर या मंदिर में जा कर पूजा अर्चना कर सकते हैं. लेकिन जुलूस निकालने का आदेश नहीं है. वहीं कुछ अखाड़ों के सदस्यों ने अपने सामाजिक दायित्व निभाते हुए कहा कि हम लोग इस साल पूजा तो अवश्य करेंगे लेकिन जुलूस नहीं निकालेंगे. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरोना धीरे-धीरे हजारीबाग जिला में फैल रहा है. ऐसे में हम लोगों को विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है. इस कारण भी जुलूस निकालना उचित नहीं है. अगर हम संक्रमित होंगे तो हमारा परिवार परेशानी में पड़ सकता है. एसपी ने स्पष्ट किया कि रामनवमी या किसी प्रकार के त्योहार में सांप्रदायिक सौहार्द्र या विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी.

Last Updated : Apr 2, 2021, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.