हजारीबागः विधायक अंबा प्रसाद का एक दिवसीय महासम्मेलन बड़कागांव में संपन्न हुआ. ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर इसका आयोजन किया गया था. लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा दिखा जो जानलेवा हो सकता था.
ये भी पढ़ेंः झारखंड कांग्रेस प्रभारी RPN सिंह से विधायक अंबा प्रसाद ने की मुलाकात, OBC आरक्षण बढ़ाने की मांग
दरअसल अपने आला नेताओं को खुश करने के लिए छोटे नेता और कार्यकर्ता हमेशा कुछ ऐसा करते हैं जो आकर्षण का केंद्र बिंदु बन जाता है. लेकिन कभी-कभी यह आकर्षण का केंद्र बिंदु मौत का कारण भी बन जाता है. कुछ ऐसा ही नजारा है बड़कागांव में देखने को मिला. जहां कांग्रेस नेताओं ने एक गरीब को हाइड्रा मशीन के ऊपर केवल बेल्ट के सहारे चढ़ा दिया. सुरक्षा का कोई ख्याल नहीं रखा गया और ना ही किसी नियम का. आगंतुक, जिला अध्यक्ष, मंत्री और विधायक के ऊपर फूल बरसाने के लिए युवक को मशीन के ऊपर चढ़ाया गया था.
ईटीवी भारत के कैमरा ने जिस वक्त उस युवक को कैद किया. उस वक्त वो कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के ऊपर फूल बरसा कर रहा था. अगर थोड़ी सी भी चूक हो जाती तो 20 फीट ऊपर से युवक नीचे गिरता तो वह जख्मी भी हो सकता था और उसकी मौत भी हो सकती थी.
कांग्रेस नेता राज कुमार गुप्ता ने यह इंतजाम किया था. उनका कहना है कि हम लोग कार्यकर्ता और नेताओं को खुश करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. वहीं जो युवक मशीन के ऊपर चढ़ा था उसका कहना है कि मुझे डर नहीं लग रहा था. मुझे फूल बरसाने को कहा गया था और मैं वही कर रहा था.
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार से 27% ओबीसी में आरक्षण करने की मांग की गई है. अंबा प्रसाद पिछले 1 महीने से यह मांग को लेकर कई कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. महासम्मेलन के ऊपर उन्होंने कहा कि हम लोगों की आबादी अधिक है इस कारण हम लोगों को आरक्षण मिलना चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति को आवाज उठानी चाहिए. सरकार हमारी है लेकिन हम सरकार का भी इस ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं.
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जिस संपत्ति को बड़े ही मुश्किल से खड़ा किया गया उसे ही आज बेचने का काम किया जा रहा है. चाहे वह एयरपोर्ट हो या फिर देश की अन्य संपत्ति. 70 साल साल में जो देश ने बनाया है उसे ही बेचा जा रहा है.