ETV Bharat / city

कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, राजनीतिक घराने से रहा है संपर्क - हजारीबाग में अपराध की खबरें

हजारीबाग पुलिस ने हार्डकोर अपराधी गंगा साव को डकैती मामले में उसके ही घर से गिरफ्तार किया है. बता दें कि हजारीबाग पुलिस कई मामले में इसकी तलाश कर रही थी.

criminal Ganga Sau arrested in hazaribag, criminal arrested in hazaribag, crime news of hazaribag, हजारीबाग में अपराधी गंगा साव गिरफ्तार, हजारीबाग से अपराधी गिरफ्तार, हजारीबाग में अपराध की खबरें
कुख्यात अपराधी गंगा साव
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 9:54 PM IST

हजारीबाग: पुलिस ने डकैती मामले के पुराने वारंटी गंगा साव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी लोहसिघना थाना अंतर्गत झील नगर से छापेमारी के दौरान की है.

criminal Ganga Sau arrested in hazaribag, criminal arrested in hazaribag, crime news of hazaribag, हजारीबाग में अपराधी गंगा साव गिरफ्तार, हजारीबाग से अपराधी गिरफ्तार, हजारीबाग में अपराध की खबरें
जब्त कार में लगा आजसू का बोर्ड

छापेमारी में सफलता

बताया जा रहा है कि कुछ समय से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि हजारीबाग के एसपी कार्तिक ने की है. गंगा साव के खिलाफ उरीमारी और बड़कागांव थाना में मामला दर्ज है और वह फरार चल रहा था. पुराने केस को खंगालने के दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ा है. उसके खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट भी निर्गत किया गया था. पुलिस उससे लंबे समय से तलाश कर रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई है.

ये भी पढ़ें- सिल्ली लौटे कुशल प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए सुदेश महतो ने बनाई रणनीति, विकास पर दिया जोर

वारंटी गंगा साव का भाई राजकुमार साहू झारखंड टाइगर ग्रुप का सरगना रहा है
बता दें कि गिरफ्तार कुख्यात गंगा साहू की गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है. काले रंग की स्कॉर्पियो के सामने जिला सचिव आजसू पार्टी हजारीबाग का बोर्ड भी लगा है. जानकारों के अनुसार, इस व्यक्ति का बड़े-बड़े राजनीतिक घराने के नेताओं से संपर्क भी रहा है. इसका एक फोटो पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो के साथ भी वायरल हो रहा है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि इसके तार कई सफेदपोश के साथ जुड़े हुए हैं. गिरफ्तार वारंटी गंगा साव का भाई राजकुमार साहू झारखंड टाइगर ग्रुप का सरगना रहा है, जो फिलहाल लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में बंद है. उस पर बड़कागांव केरेडारी, उरीमारी और रामगढ़ जिले के कोयला उत्पादन क्षेत्रों में ठेकेदारों, अफसरों और ट्रांसपोर्टरों से रंगदारी मांगने का आरोप है.

हजारीबाग: पुलिस ने डकैती मामले के पुराने वारंटी गंगा साव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी लोहसिघना थाना अंतर्गत झील नगर से छापेमारी के दौरान की है.

criminal Ganga Sau arrested in hazaribag, criminal arrested in hazaribag, crime news of hazaribag, हजारीबाग में अपराधी गंगा साव गिरफ्तार, हजारीबाग से अपराधी गिरफ्तार, हजारीबाग में अपराध की खबरें
जब्त कार में लगा आजसू का बोर्ड

छापेमारी में सफलता

बताया जा रहा है कि कुछ समय से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि हजारीबाग के एसपी कार्तिक ने की है. गंगा साव के खिलाफ उरीमारी और बड़कागांव थाना में मामला दर्ज है और वह फरार चल रहा था. पुराने केस को खंगालने के दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ा है. उसके खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट भी निर्गत किया गया था. पुलिस उससे लंबे समय से तलाश कर रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई है.

ये भी पढ़ें- सिल्ली लौटे कुशल प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए सुदेश महतो ने बनाई रणनीति, विकास पर दिया जोर

वारंटी गंगा साव का भाई राजकुमार साहू झारखंड टाइगर ग्रुप का सरगना रहा है
बता दें कि गिरफ्तार कुख्यात गंगा साहू की गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है. काले रंग की स्कॉर्पियो के सामने जिला सचिव आजसू पार्टी हजारीबाग का बोर्ड भी लगा है. जानकारों के अनुसार, इस व्यक्ति का बड़े-बड़े राजनीतिक घराने के नेताओं से संपर्क भी रहा है. इसका एक फोटो पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो के साथ भी वायरल हो रहा है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि इसके तार कई सफेदपोश के साथ जुड़े हुए हैं. गिरफ्तार वारंटी गंगा साव का भाई राजकुमार साहू झारखंड टाइगर ग्रुप का सरगना रहा है, जो फिलहाल लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में बंद है. उस पर बड़कागांव केरेडारी, उरीमारी और रामगढ़ जिले के कोयला उत्पादन क्षेत्रों में ठेकेदारों, अफसरों और ट्रांसपोर्टरों से रंगदारी मांगने का आरोप है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.