हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा पुलिस का ये चेहरा देखकर आप सोचने के मजबूर हो जाएंगे. कि जिले की पुलिसिंग सिर्फ अपराधियों की धरपकड़ के लिए ही नहीं है, बल्कि वह सामाजिक दायित्व भी पूरा कर रही है.
ससुरालवाले फरार
दरअसल, बरकट्ठा थाना क्षेत्र के कीमनिया गांव में 29 अक्टूबर को पारिवारिक विवाद को लेकर नीतू देवी नाम की महिला ने जहर खा ली थी. जिसकी मौत इलाज के दौरान रिम्स में हो गई. शव उसके बरकट्ठा स्थित कीमनिया गांव ससुराल लाया गया. लेकिन ससुरालवाले फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों के नाम से दीवार पर लिखी चेतावनी, पुलिस को दी खुली चुनौती
मायकेवालों ने भी दाह संस्कार करने से इंकार किया
आलम यह हुआ कि मायकेवालों ने भी दाह संस्कार करने से इंकार कर दिया. यहां तक कि पड़ोस के लोगों ने भी मुंह मोड़ लिया. ऐसे में बरकट्ठा पुलिस ने अपनी सामाजिक दायित्व को पूरा करते हुए शव को कंधा दिया और श्मशान घाट अंतिम संस्कार के लिए ले गए.