हजारीबाग: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाकपा उम्मीदवार भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के केरेडारी और बड़कागांव प्रखंड के कई गांव का चुनावी दौरा किया.
मतदान करने की अपील
इस अवसर पर मेहता ने ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने ग्रामीणों से कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से बाहरी उम्मीदवार को भगाना है, तभी हजारीबाग का अस्तित्व बचेगा. बहुत दिनों तक हजारीबाग की जनता बाहरी उम्मीदवार को झेल चुका है, इसलिए बाहरी उम्मीदवार को भगाओ और हजारीबाग को बचाओ.
ये भी पढ़ें- पलामू में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग संतुष्ट, 11 मतदान केंद्रों का होगा रिलोकेशन
कई गांव का दौरा
भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने बड़कागांव मुख्य बाजार में दुकानदारों से भी जनसंपर्क किया. भाकपा प्रत्याशी मेहता ने बड़कागांव प्रखंड के हरली, सांड, बिश्रामपुर पिपराडीह, शिवाडीह गांव का दौरा किया.