हजारीबाग: जिले में मतगणना के दौरान बैलट पेपर का अधकटी संदिग्ध अवस्था में मिलने को लेकर बवाल हो गया. बताया जा रहा है किसी व्यक्ति के द्वारा अधकटी बरामद होने की सूचना जिला प्रशासन को दी गई थी. ऐसे में अब जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने पूरे मामले को लेकर जांच का आदेश निर्गत किया है.
ये भी पढ़ें:- पंचायत चुनाव मतगणना: गिरिडीह में पहले दिन की मतों की गिनती खत्म, 14 पंचायतों की काउंटिंग पूरी
क्या है पूरा मामला: चौपारण प्रखंड के पड़रिया पंचायत के बूथ संख्या 210 के मतपत्र के काउंटर फॉयल अधकटी किसी व्यक्ति द्वारा प्राप्त होने की सूचना मिलने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच कराने के आदेश दिए हैं, उन्होंने इस संबंध में कहा है कि प्राप्त अधकटी या काउंटर फॉयल से संबंधित मतपेटिका को अभी खोला नहीं गया है एवं वज्रगृह में सुरक्षित है. उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा है कि सभी बिंदुओं पर जांच करते हुए दोषियों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.