हजारीबागः हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण जांच के लिए लैब बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है. जिसके बाद कोरोना संक्रमण की जांच बुधवार से शुरू कर दी जाएगी. इस बात की जानकारी ईटीवी भारत को कॉलेज के सुपरिटेंडेंट डॉ संजय कुमार सिन्हा ने दिया है.
ये भी पढ़ें- आजादी के बाद से अब तक नहीं पहुंची यहां कोई सुविधा, देसी जुगाड़ से ग्रामीणों ने बनाया पुल
हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट का कहना है कि अत्याधुनिक तरीके से इस लैब को बनाया गया है. हजारीबाग समेत आसपास के जिले के संदिग्ध मरीजों को इसका लाभ मिलेगा. सबसे महत्वपूर्ण यह बात है कि हजारीबाग से सैंपल टेस्ट के लिए बाहर भेजे जाते थे. जिसमें 4 से 5 दिन लगता था. अब हम लोगों का समय बचेगा और हम अधिक से अधिक टेस्ट कर पाएंगे.
इस लैब को बनाने के लिए मार्च महीने से काम शुरू किया गया था. जिसमें एक कंपनी को पूरी जिम्मेवारी सौंपी गई थी. इस लैब को संचालित करने के लिए 3 महीने तक विभिन्न जानकार ट्रेनिंग देंगे. इस लैब की खासियत यह है कि यह पूर्ण रूप से ऑटोमेटिक है और यह फाइनल रिपोर्ट देगी.