हजारीबाग: नगर निगम क्षेत्र में 2 अगस्त से विभिन्न वार्डों में कोविड-19 टेस्ट के लिए कैंप लगाया जाएगा. जिसमें कोई भी व्यक्ति आकर कोरोना जांच करवा सकता है. इस बात को लेकर हजारीबाग के उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्षदों के साथ बैठक किया. इस दौरान हजारीबाग की एसडीओ मेघा भारद्वाज भी उपस्थित रहीं. जिन्होंने प्रत्येक वार्ड के पार्षदों से समस्या जाना और इस अभियान को कैसे पूरा करना है, इसकी विस्तृत जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन से बंधु तिर्की ने की मुलाकात, संपूर्ण लॉकडाउन का किया आग्रह
समस्या का समाधान होगा
हजारीबाग की एसडीओ मेघा भारद्वाज ने कहा कि जरूरत है हर एक व्यक्ति को जागरूक होकर अपना टेस्ट खुद कराने की, ताकि परिवार और समाज संक्रमित न हो. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हजारीबाग के उपायुक्त ने विभिन्न वार्ड के पार्षदों को योजना की जानकारी भी दी और उनके वार्ड की समस्याओं को सुना. इस दौरान पार्षदों ने कहा कि टेस्ट करने के दौरान काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. 5 से 6 दिन के बाद टेस्ट हो रहा है और रिपोर्ट भी समय पर नहीं मिल रहा है. ऐसे में उन्होंने कहा कि समस्या आ रही है तो नगर आयुक्त को बताएं, वहां से भी समस्या का समाधान होगा.