ETV Bharat / city

मृत्यु के बाद जगुआर जवान की रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव, मलेरिया-टाइफाइड को लेकर चल रहा था इलाज

हजारीबाग के आराहरा गांव के किशोर कुमार की मृत्यु के बाद पता चला कि वह कोरोना संक्रमित था. दरअसल, किशोर पहले से बीमार था उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. किशोर चाईबासा में पदस्थापित जगुआर का जवान था.

Corona report  of jaguar jawan came positive after death
जगुआर जवान किशोर (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 12:02 PM IST

बड़कागांव, हजारीबाग: बड़कागांव प्रखंड के डाडी कला थाना क्षेत्र के आराहरा गांव के निवासी किशोर कुमार की मृत्यु के बाद पता चला कि वह कोरोना संक्रमित था. किशोर का इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल में मलेरिया-टाइफाइड बीमारी की पुष्टि के आलोक में की जा रही थी. किशोर 2017 में हजारीबाग जिला पुलिस में बहाल होकर वर्तमान में चाईबासा जगुआर में कार्यरत था. बीमार पड़ने के बाद वे अपने गांव आए जहां से उन्हें इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल ले जाया गया. मृत्यु के बाद आयी रिपोर्ट में किशोर कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

किशोर के दादा बैजनाथ महतो की इच्छा थी कि उनका पोता पुलिस में बहाल हो. किशोर अविवाहित था, इस साल लॉकडाउन के कारण शादी नहीं हो पाई. शादी अगले साल होनी थी.

मात्र 3 लोगों ने किया अंतिम संस्कार

जवान की मृत्यु सदर अस्पताल हजारीबाग में इलाज के दौरान हो गई. मृत्यु के बाद जब यह पता चला कि जवान कोरोना पॉजिटिव था तो शव को गांव नहीं लाकर मात्र 3 लोगों ने मिलकर हजारीबाग खिरगांव स्थित मुक्तिधाम के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया.

बड़कागांव, हजारीबाग: बड़कागांव प्रखंड के डाडी कला थाना क्षेत्र के आराहरा गांव के निवासी किशोर कुमार की मृत्यु के बाद पता चला कि वह कोरोना संक्रमित था. किशोर का इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल में मलेरिया-टाइफाइड बीमारी की पुष्टि के आलोक में की जा रही थी. किशोर 2017 में हजारीबाग जिला पुलिस में बहाल होकर वर्तमान में चाईबासा जगुआर में कार्यरत था. बीमार पड़ने के बाद वे अपने गांव आए जहां से उन्हें इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल ले जाया गया. मृत्यु के बाद आयी रिपोर्ट में किशोर कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

किशोर के दादा बैजनाथ महतो की इच्छा थी कि उनका पोता पुलिस में बहाल हो. किशोर अविवाहित था, इस साल लॉकडाउन के कारण शादी नहीं हो पाई. शादी अगले साल होनी थी.

मात्र 3 लोगों ने किया अंतिम संस्कार

जवान की मृत्यु सदर अस्पताल हजारीबाग में इलाज के दौरान हो गई. मृत्यु के बाद जब यह पता चला कि जवान कोरोना पॉजिटिव था तो शव को गांव नहीं लाकर मात्र 3 लोगों ने मिलकर हजारीबाग खिरगांव स्थित मुक्तिधाम के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.