हजारीबाग: इन दिनों जिले में संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. शहर के 18 मोहल्ले कंटेनटमेंट जोन में तब्दील हो चुके हैं. वहीं दूसरी ओर डॉक्टरों के अथक प्रयास से मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. आकडे़ की मिलान की जाए तो प्रतीत होता है कि संक्रमण की रफ्तार अधिक तेज है. हजारीबाग में गुरुवार को 22 मरीज कोविड वार्ड से डिस्चार्ज किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- रांची: राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार के लिए 3 शिक्षकों का चयन, राज्य चयन समिति को भेजी गई अनुशंसा
स्वस्थ हुए लोगों में सदर क्षेत्र के कई मोहल्ले के लोग शामिल हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी डिस्चार्ज किए गए हैं. इन्हें डिस्चार्ज करने के बाद डॉक्टरों ने राहत की सांस ली है. वहीं देर शाम 26 नए संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें 13 चौपारण प्रखंड के लोग हैं. वहीं 9 बीएसएफ के जवान भी शामिल है. एक मरीज रेवाली और एक शिवपुरी मोहल्ला का है. सभी को हजारीबाग के विभिन्न कोविड वार्ड में इलाज के लिए लाया गया है.
अगर आंकड़े की बात की जाए तो हजारीबाग में अभी लगभग 250 कोरोना मरीज है. 274 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी जा चुके हैं. अगर कुल संक्रमित की बात की जाए तो जिले में वह संख्या 524 है.